सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Julana congress MLA Vinesh Phogat said I am alive am among the people

मैं जिंदा हूं, लोगों के बीच हूं: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने तोड़ी चुपी, वायरल हुए थे गुमशुदगी के पोस्टर

संवाद न्यूज एजेंसी, जुलाना Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 29 Nov 2024 04:10 PM IST
सार

हरियाणा के जुलाना विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपनी गुमशुदगी के पोस्टर वायरल होने के मामले में चुपी तोड़ी है। विनेश ने जवाब देते हुए मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। 

विज्ञापन
Julana congress MLA Vinesh Phogat said I am alive am among the people
विनेश फोगाट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के जिला जींद के विधानसभा क्षेत्र जुलाना से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट एक बार फिर चर्चा में है। बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा था कि लापता विधायक की तलाश। 

Trending Videos


अब इस मामले में विनेश फोगाट ने चुपी तोड़ी है। विनेश ने जवाब देते हुए मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। जुलाना से पेयजल किल्लत और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। 

गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। वो गुमशुदा नहीं है और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही हैं। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नही रहने दिया जाएगा।

विनेश ने भाजपा प्रत्याशी योगेश बेरागी को 6015 वोटों से हराया था
ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को पटखनी देने का काम किया है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जुलान सीट से उतरीं विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश को 65080 वोट और कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले थे। वहीं, इनेलो बसपा के प्रत्याशी डाॅ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed