{"_id":"69274d4b82ad7c81ab07aafa","slug":"kashmiri-patterns-and-handloom-shawls-are-in-high-demand-with-sales-expected-to-rise-further-as-temperatures-drop-jind-news-c-199-1-jnd1010-144483-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: कश्मीरी पैटर्न और हैंडलूम शॉल की बढ़ी मांग, तापमान गिरने पर बिक्री में और बढ़ोतरी की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: कश्मीरी पैटर्न और हैंडलूम शॉल की बढ़ी मांग, तापमान गिरने पर बिक्री में और बढ़ोतरी की संभावना
विज्ञापन
26जेएनडी15 : मनोज कुमार दुकानदार।
- फोटो : ताला खजुरी स्टेशन के पास खड़ी यशंवतपुर एक्सप्रेस।
विज्ञापन
जींद। सर्दी के साथ ही बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है। बाजारों में इस समय ऊनी जैकेट, स्वेटर, शॉल, स्टोल और बच्चों के लिए थर्मल व फेदर जैकेट की मांग तेजी से बढ़ रही है। विभिन्न रंगों और पैटर्न के साथ हल्के लेकिन गर्म रखने वाले शॉल का काफी क्रेज देखा जा रहा है।
कश्मीरी पैटर्न और हैंडलूम शॉल की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरत से लेकर शादी-ब्याह के अवसरों के लिए भी शॉल और स्टोल खरीद रही हैं। दुकानदार मनोज ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए कार्टून प्रिंट वाली जैकेट और रंग-बिरंगे स्वेटर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
दिल्ली से लाते हैं कपड़े
दुकानदार मनोज ने बताया कि इस समय दुकान पर इतनी भीड़ रहती है कि खाना खाने तक का समय नहीं मिलता। सर्दी के कपड़े दिल्ली से लाते हैं। अच्छी क्वालिटी और नए डिज़ाइन के कारण ग्राहक उनकी दुकान को प्राथमिकता देते हैं। इस सीजन में जैकेट, स्वेटर, कोट, मफलर और टोपी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
बढ़ती ठंड और स्कूलों में सर्दी की वर्दी की जरूरत के कारण भी भीड़ बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान गिरने पर बिक्री में और बढ़ोतरी की संभावना है। संवाद
Trending Videos
कश्मीरी पैटर्न और हैंडलूम शॉल की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरत से लेकर शादी-ब्याह के अवसरों के लिए भी शॉल और स्टोल खरीद रही हैं। दुकानदार मनोज ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए कार्टून प्रिंट वाली जैकेट और रंग-बिरंगे स्वेटर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली से लाते हैं कपड़े
दुकानदार मनोज ने बताया कि इस समय दुकान पर इतनी भीड़ रहती है कि खाना खाने तक का समय नहीं मिलता। सर्दी के कपड़े दिल्ली से लाते हैं। अच्छी क्वालिटी और नए डिज़ाइन के कारण ग्राहक उनकी दुकान को प्राथमिकता देते हैं। इस सीजन में जैकेट, स्वेटर, कोट, मफलर और टोपी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
बढ़ती ठंड और स्कूलों में सर्दी की वर्दी की जरूरत के कारण भी भीड़ बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान गिरने पर बिक्री में और बढ़ोतरी की संभावना है। संवाद