{"_id":"69274eb1d757cf6619065048","slug":"the-pole-was-broken-three-years-ago-and-has-not-been-installed-till-date-jind-news-c-199-1-jnd1010-144505-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: तीन साल पहले तोड़ा पोल आज तक नहीं लगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: तीन साल पहले तोड़ा पोल आज तक नहीं लगा
विज्ञापन
26जेएनडी32 : अर्जुन स्टेडियम के मैदान में लगा बास्केटबॉल पोल जिसकी हालत सही मिली। संवाद
विज्ञापन
जींद। रोहतक के लाखन माजरा के खेल मैदान में नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के बाद बुधवार को पड़ताल की गई। जुलाना क्षेत्र के गांव जैजैवंती में एक पोल कंडम होने पर तीन साल पहले तोड़ा गया। इसके अलावा मालवी गांव में दो पोल तोड़े गए जिसके बाद अभी तक नए पोल नहीं लगे हैं।
जुलाना क्षेत्र में युवा बास्केट बॉल खेल में विशेष रूचि रखते हैं। क्षेत्र के चार गांवों में बास्केटबॉल पोल हैं। इसमें गांव जैजैवंती, गतौली, मालवी नंदगढ़ और जुलाना शामिल हैं। नंदगढ़ गांव में एक पोल 2011 में बनाया गया था तो दूसरा 2024 में बनाया गया है। यहां पर रोजाना 100 से 150 युवा खेलने के लिए आते हैं। जुलना के नए स्टेडियम में भी पोल बनाए गए हैं लेकिन वहां पर कोई भी खिलाड़ी नहीं जाता है।
लाखन माजरा में हुई खिलाड़ी की मौत बहुत की शर्मनाक घटना है। खेल विभाग को चाहिए कि हर क्षेत्र में खेल का सामान सही होना चाहिए ताकि किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार का डर ना हो। -इंदु खिलाड़ी।
बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत से खेल जगत में गहरा दुख है। खेल मैदान की सुरक्षा व्यवस्थाओं की नियमित जांच बेहद जरूरी है। लापरवाही किसी की जान ले सकती है इसलिए विभाग को उपकरणों की क्वालिटी पर ध्यान दिया जाना चाहिए।- नीशू खिलाड़ी।
हादसे के बाद खेल विभाग सतर्क
हादसे के बाद खेल विभाग को सतर्क है। जिला खेल अधिकारी ने जिलेभर के खेल मैदानों की सुरक्षा जांच के निर्देश जारी किए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए संबंधित कोच और ग्राउंड इंचार्जों को जिम्मेदारी के साथ सभी उपकरणों व संरचनाओं की पड़ताल सुनिश्चित करने को कहा है। अधिकारियों को वीरवार को जांच की रिपोर्ट देनी होगी।
अर्जुन स्टेडियम और एकलव्य स्टेडियम में बास्केटबॉल एंगल, नट-बोल्ट, बोर्ड फिटिंग और बेस प्लेट की स्थिति सही मिली है। जिला खेल अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी ग्राउंड में ऐसी अवस्था न रहे, जहां उपकरणों की खराबी खिलाड़ियों के लिए जोखिम पैदा कर सके।
सभी ग्राउंड की जांच के दिए निर्देश
लाखन माजरा की घटना से सीख लेते हुए विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि जिले के सभी खेल मैदानों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। खेल मैदान की जांच की जाएगी यदि किसी कहीं किसी प्रकार की कमी मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा।-रामपाल हुड्डा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जींद।
Trending Videos
जुलाना क्षेत्र में युवा बास्केट बॉल खेल में विशेष रूचि रखते हैं। क्षेत्र के चार गांवों में बास्केटबॉल पोल हैं। इसमें गांव जैजैवंती, गतौली, मालवी नंदगढ़ और जुलाना शामिल हैं। नंदगढ़ गांव में एक पोल 2011 में बनाया गया था तो दूसरा 2024 में बनाया गया है। यहां पर रोजाना 100 से 150 युवा खेलने के लिए आते हैं। जुलना के नए स्टेडियम में भी पोल बनाए गए हैं लेकिन वहां पर कोई भी खिलाड़ी नहीं जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाखन माजरा में हुई खिलाड़ी की मौत बहुत की शर्मनाक घटना है। खेल विभाग को चाहिए कि हर क्षेत्र में खेल का सामान सही होना चाहिए ताकि किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार का डर ना हो। -इंदु खिलाड़ी।
बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत से खेल जगत में गहरा दुख है। खेल मैदान की सुरक्षा व्यवस्थाओं की नियमित जांच बेहद जरूरी है। लापरवाही किसी की जान ले सकती है इसलिए विभाग को उपकरणों की क्वालिटी पर ध्यान दिया जाना चाहिए।- नीशू खिलाड़ी।
हादसे के बाद खेल विभाग सतर्क
हादसे के बाद खेल विभाग को सतर्क है। जिला खेल अधिकारी ने जिलेभर के खेल मैदानों की सुरक्षा जांच के निर्देश जारी किए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए संबंधित कोच और ग्राउंड इंचार्जों को जिम्मेदारी के साथ सभी उपकरणों व संरचनाओं की पड़ताल सुनिश्चित करने को कहा है। अधिकारियों को वीरवार को जांच की रिपोर्ट देनी होगी।
अर्जुन स्टेडियम और एकलव्य स्टेडियम में बास्केटबॉल एंगल, नट-बोल्ट, बोर्ड फिटिंग और बेस प्लेट की स्थिति सही मिली है। जिला खेल अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी ग्राउंड में ऐसी अवस्था न रहे, जहां उपकरणों की खराबी खिलाड़ियों के लिए जोखिम पैदा कर सके।
सभी ग्राउंड की जांच के दिए निर्देश
लाखन माजरा की घटना से सीख लेते हुए विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि जिले के सभी खेल मैदानों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। खेल मैदान की जांच की जाएगी यदि किसी कहीं किसी प्रकार की कमी मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा।-रामपाल हुड्डा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जींद।

26जेएनडी32 : अर्जुन स्टेडियम के मैदान में लगा बास्केटबॉल पोल जिसकी हालत सही मिली। संवाद

26जेएनडी32 : अर्जुन स्टेडियम के मैदान में लगा बास्केटबॉल पोल जिसकी हालत सही मिली। संवाद