{"_id":"695eb2fb963767b46b02c81a","slug":"no-child-should-be-left-behind-in-the-learning-process-kalyani-yadav-jind-news-c-199-1-jnd1010-146625-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोई भी बच्चा सीखने की प्रक्रिया में पीछे न रहे : कल्याणी यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोई भी बच्चा सीखने की प्रक्रिया में पीछे न रहे : कल्याणी यादव
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में दो दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कल्याणी यादव एवं जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करना है। कल्याणी यादव ने प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया। कहा कि निपुण गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। गतिविधियों से बच्चे रटने की प्रवृत्ति से दूर होकर वास्तविक ज्ञान प्राप्त करते हैं।
कल्याणी यादव ने बताया कि वे शीघ्र ही जिले के सभी खंडों का दौरा करेंगी और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा सीखने की प्रक्रिया में पीछे न रह जाए। जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यह प्रशिक्षण रिमिडियल प्रशिक्षण है, जिसका मुख्य उद्देश्य कमजोर बच्चों को आगे लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को ऐसे शिक्षण कौशल सिखाए जा रहे हैं जिनसे वे बच्चों की सीखने की गति और स्तर के अनुसार शिक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बनाना है। इसके लिए शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण, संसाधन और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने समूह गतिविधियों, खेल आधारित शिक्षण, कहानी कहने की विधि और मूल्यांकन तकनीकों पर विशेष अभ्यास किया। कल्याणी यादव और राजेश वशिष्ठ ने शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करना है। कल्याणी यादव ने प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया। कहा कि निपुण गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। गतिविधियों से बच्चे रटने की प्रवृत्ति से दूर होकर वास्तविक ज्ञान प्राप्त करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्याणी यादव ने बताया कि वे शीघ्र ही जिले के सभी खंडों का दौरा करेंगी और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा सीखने की प्रक्रिया में पीछे न रह जाए। जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यह प्रशिक्षण रिमिडियल प्रशिक्षण है, जिसका मुख्य उद्देश्य कमजोर बच्चों को आगे लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को ऐसे शिक्षण कौशल सिखाए जा रहे हैं जिनसे वे बच्चों की सीखने की गति और स्तर के अनुसार शिक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बनाना है। इसके लिए शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण, संसाधन और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने समूह गतिविधियों, खेल आधारित शिक्षण, कहानी कहने की विधि और मूल्यांकन तकनीकों पर विशेष अभ्यास किया। कल्याणी यादव और राजेश वशिष्ठ ने शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रेरित किया।