{"_id":"68c858a4391914b8bf02bda0","slug":"players-taking-training-in-cycling-for-state-level-school-competition-jind-news-c-199-1-sroh1009-140953-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राज्यस्तरीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राज्यस्तरीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन

15जेएनडी04: बाइपास पर साइकिलिंग की तैयारी कर रहे खिलाड़ी। कोच
विज्ञापन
जींद। जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में साइकिलिंग खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में चयन के लिए खेल शिविर लगाया गया है। इसमें खिलाड़ियों को सुबह और शाम को गोहाना रोड व हाइवे पर ट्रेनिंग दी जाती हैं। साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिले से 12 महिला और 12 पुरुष खिलाड़ियों की टीम जाएगी।
जींद ब्लॉक से इसमें सात पुरुष और सात महिला खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इस शिविर में साइकिलिंग खेल के प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह शिविर 20 सितंबर तक आयोजित रहेगा। साइकिलिंग खेल में जिले से हर साल खिलाड़ी स्टेट और राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।
पिछले साल भी जिले से दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किए थे। इसमें आदर्श, कार्तिक, नितिन, लक्ष्य, तरुण और महिला खिलाड़ियों में सिमरन, निशा, अंजलि का चयन राज्य स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

Trending Videos
जींद ब्लॉक से इसमें सात पुरुष और सात महिला खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इस शिविर में साइकिलिंग खेल के प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह शिविर 20 सितंबर तक आयोजित रहेगा। साइकिलिंग खेल में जिले से हर साल खिलाड़ी स्टेट और राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल भी जिले से दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किए थे। इसमें आदर्श, कार्तिक, नितिन, लक्ष्य, तरुण और महिला खिलाड़ियों में सिमरन, निशा, अंजलि का चयन राज्य स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।