सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Those who appear for re-examination of UG and PG final semester will get mercy chance

Jind News: यूजी और पीजी अंतिम सेमेस्टर की दोबारा परीक्षा देने वालों को मिलेगा मर्सी चांस

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Mon, 15 Sep 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
Those who appear for re-examination of UG and PG final semester will get mercy chance
15जेएनडी21-सीआरएसयू में परिषद की मीटिंग में मौजूद सदस्य। स्रोत विवि
विज्ञापन
जींद। शिक्षण विभागों और संबद्ध कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मर्सी चांस की स्वीकृति दी गई। यह निर्णय चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रामपाल सैनी की अध्यक्षता में हुई 26वीं शैक्षणिक परिषद की बैठक में हुआ।
loader
Trending Videos

इस दौरान प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक ज्ञान आधारित समाज के निर्माण का खाका है। इन संशोधित योजनाओं, पाठ्यक्रमों और अन्य शैक्षिक पहलुओं को मंजूरी देकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे छात्र भविष्य के लिए तैयार कौशल, अंतर्विषयक ज्ञान और मजबूत नैतिक आधार से लैस हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्वीकृत पाठ्यक्रमों में लचीली क्रेडिट प्रणाली, व्यवसायिक शिक्षा का एकीकरण और अनुसंधान तथा अनुभावात्मक शिक्षा पर जोर शामिल है जो कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा और व्यावसायिक अध्ययन जैसे क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कार्यक्रमों को लाभांवित करेगा।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों (यूटीडी) और संबद्ध कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अद्यतन योजनाओं तथा पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड, बीएड विशेष शिक्षा, बीए बीएड, बीएससी बीएड, एमएड, एमएड विशेष शिक्षा और एमपीईएस के प्रॉस्पेक्टस को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में विभिन्न शिक्षा कॉलेजों को बीबीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी स्पोट्र्स पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अस्थायी संबद्धता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त शैक्षिक कॉलेजों के निरीक्षण रिपोर्टों को भी परिषद के सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed