{"_id":"6924b2e3af2f973f0d0439ae","slug":"safidon-mla-should-apologize-from-the-public-platform-narendra-lathar-jind-news-c-199-1-sroh1006-144387-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सार्वजनिक मंच से माफी मांगें सफीदों विधायक : नरेंद्र लाठर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सार्वजनिक मंच से माफी मांगें सफीदों विधायक : नरेंद्र लाठर
विज्ञापन
24जेएनडी23-नरेंद्र लाठर
विज्ञापन
जुलाना। जाट महासभा भारत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र लाठर ने सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बयान की निंदा की है। नरेंद्र लाठर ने कहा कि विधायक एक सम्मानजनक पद होता है। सफीदों विधायक ने जो बयान दिया है वो समाज को तोड़ने वाला है।
विधायक ने जो कहा है उस समाज ने कभी भी मुख्यमंत्री के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। यदि दिया है तो विधायक सबूत पेश करे। यदि नहीं कर पाते हैं तो विधायक खुले मंच से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें। प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी चाहिए कि वो मामले की जांच करते हुए ऐसे विधायक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई अमल में लाएं।
सफीदों विधायक ने 8 नवंबर को पिल्लूखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जो बयान दिया है वो असहनीय है। विधायक रामकुमार गौतम ने सोशल मीडिया पर तो गलती मान ली। जिस तरह सार्वजनिक मंच से बयान दिया था उसी तरह सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगी है।
विधायक का बयान
विधायक रामकुमार ने सफीदों में एक सप्ताह पूर्व कहा था कि कुछ लोगों का हाल उन कुत्तों जैसा ही है जो वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी से जलते हैं लेकिन वह एक बात का ध्यान रखें कि नायब सैनी केवल अब ही नहीं, अगले प्लान में भी सीएम बनेंगे। जिसे जो करना है कर ले लेकिन वह सीएम का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
Trending Videos
विधायक ने जो कहा है उस समाज ने कभी भी मुख्यमंत्री के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। यदि दिया है तो विधायक सबूत पेश करे। यदि नहीं कर पाते हैं तो विधायक खुले मंच से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें। प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी चाहिए कि वो मामले की जांच करते हुए ऐसे विधायक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई अमल में लाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफीदों विधायक ने 8 नवंबर को पिल्लूखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जो बयान दिया है वो असहनीय है। विधायक रामकुमार गौतम ने सोशल मीडिया पर तो गलती मान ली। जिस तरह सार्वजनिक मंच से बयान दिया था उसी तरह सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगी है।
विधायक का बयान
विधायक रामकुमार ने सफीदों में एक सप्ताह पूर्व कहा था कि कुछ लोगों का हाल उन कुत्तों जैसा ही है जो वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी से जलते हैं लेकिन वह एक बात का ध्यान रखें कि नायब सैनी केवल अब ही नहीं, अगले प्लान में भी सीएम बनेंगे। जिसे जो करना है कर ले लेकिन वह सीएम का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।