{"_id":"6924b2bb8c44bfc49f0b9317","slug":"sales-of-blankets-increased-by-up-to-50-percent-jind-news-c-199-1-sroh1006-144392-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: कंबलों की बिक्री में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: कंबलों की बिक्री में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि
विज्ञापन
24जेएनडी27-बाजार में कंबल की खरीदारी करते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
जुलाना। तापमान में गिरावट के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। खासकर बाजारों में कंबलों की मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के मुख्य बाजार में कंबलों की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही शुरू होने लगी है। दुकानें कंबलों के नए-नए स्टॉक से भर गई हैं ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
बाजार में फिलहाल 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की रेंज में कंबल उपलब्ध हैं। किफायती कीमतों से लेकर प्रीमियम क्वालिटी तक हर प्रकार के कंबल ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार विनोद ने बताया कि सर्दी शुरू होते ही कंबलों की बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
बाजार में सबसे ज्यादा मांग 800 रुपये से 1,000 रुपये तक के कंबलों की है। ये कंबल न सिर्फ गर्म होते हैं बल्कि हल्के वजन और अच्छे डिजाइनों के कारण ग्राहक इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनकी गुणवता के कारण ये श्रेणी तेजी से बिक रही है।
वहीं, 300 से 500 रुपये तक के कंबल भी बजट ग्राहकों में लोकप्रिय बने हुए हैं। दूसरी तरफ 2,000 रुपये से ऊपर के कंबल ज्यादातर वे ग्राहक खरीद रहे हैं जो ब्रांडेड और प्रीमियम क्वालिटी की तलाश में हैं। व्यापारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार स्टॉक अधिक मंगवाया गया है।
कई दुकानों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर भी शुरू किए हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, कंबलों की बिक्री में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। जुलाना का बाजार इन दिनों पूरी तरह से सर्दी के सामान से गुलजार है और कंबलों की गर्माहट ने व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक ला दी है।
Trending Videos
बाजार में फिलहाल 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की रेंज में कंबल उपलब्ध हैं। किफायती कीमतों से लेकर प्रीमियम क्वालिटी तक हर प्रकार के कंबल ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार विनोद ने बताया कि सर्दी शुरू होते ही कंबलों की बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में सबसे ज्यादा मांग 800 रुपये से 1,000 रुपये तक के कंबलों की है। ये कंबल न सिर्फ गर्म होते हैं बल्कि हल्के वजन और अच्छे डिजाइनों के कारण ग्राहक इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनकी गुणवता के कारण ये श्रेणी तेजी से बिक रही है।
वहीं, 300 से 500 रुपये तक के कंबल भी बजट ग्राहकों में लोकप्रिय बने हुए हैं। दूसरी तरफ 2,000 रुपये से ऊपर के कंबल ज्यादातर वे ग्राहक खरीद रहे हैं जो ब्रांडेड और प्रीमियम क्वालिटी की तलाश में हैं। व्यापारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार स्टॉक अधिक मंगवाया गया है।
कई दुकानों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर भी शुरू किए हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, कंबलों की बिक्री में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। जुलाना का बाजार इन दिनों पूरी तरह से सर्दी के सामान से गुलजार है और कंबलों की गर्माहट ने व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक ला दी है।