{"_id":"692f294d53a468296004e23c","slug":"the-municipal-council-has-set-up-a-temporary-night-shelter-at-vishwakarma-dharamshala-jind-news-c-199-1-sroh1009-144826-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नगर परिषद ने विश्वकर्मा धर्मशाला में बनाया अस्थाई रैन बसेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नगर परिषद ने विश्वकर्मा धर्मशाला में बनाया अस्थाई रैन बसेरा
विज्ञापन
02जेएनडी34: विश्वकर्मा धर्मशाला में तैयार रैन बसेरा। संवाद।
विज्ञापन
नरवाना। नगर परिषद नरवाना की ओर से शहर के रेलवे रोड स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला को रैन बसेरे के रूप में बनाया गहा है। इससे बेघर, मजदूर और नगर से बाहर आने-जाने वाले राहगीरों को राहत मिली है। पिछले कई दिनों से शहर में रैन बसेरा न होने के कारण बड़ी संख्या में लोग खुले में ठंड से जूझने को मजबूर थे।
नगर परिषद के कर्मचारी रोहतास के अनुसार, धर्मशाला में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। रैन बसेरे में बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई और लाइटिंग की उचित व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में एकदम से 15 व्यक्ति रुक सकते है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कंबल उपलब्ध करवाने की भी व्यवस्था की गई है।
नगर परिषद ने टीम को रात के समय रैन बसेरे का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शहर वासी उमेश, राममेहर व रामनिवास का कहना है कि जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा शुरू करवाना नगर परिषद का एक अच्छा कदम है।
उनका कहना है कि अब उन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की शरण लेने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। कई मजदूरों और बेघरों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे रातें खुले आसमान के नीचे काटने को मजबूर थे।
वर्जन
शहरवासियों से अपील की है कि यदि कहीं कोई जरूरतमंद व्यक्ति खुली जगह पर ठंड में ठिठुरता दिखाई दे तो उसे विश्वकर्मा धर्मशाला स्थित रैन बसेरे तक पहुंचाने में सहयोग करें। ठंड के पूरे मौसम के दौरान रैन बसेरा सक्रिय रहेगा और जरूरत के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई भी जाएंगी।
–सुदीप, एसआई, नगर परिषद नरवाना।
Trending Videos
नगर परिषद के कर्मचारी रोहतास के अनुसार, धर्मशाला में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। रैन बसेरे में बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई और लाइटिंग की उचित व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में एकदम से 15 व्यक्ति रुक सकते है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कंबल उपलब्ध करवाने की भी व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद ने टीम को रात के समय रैन बसेरे का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शहर वासी उमेश, राममेहर व रामनिवास का कहना है कि जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा शुरू करवाना नगर परिषद का एक अच्छा कदम है।
उनका कहना है कि अब उन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की शरण लेने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। कई मजदूरों और बेघरों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे रातें खुले आसमान के नीचे काटने को मजबूर थे।
वर्जन
शहरवासियों से अपील की है कि यदि कहीं कोई जरूरतमंद व्यक्ति खुली जगह पर ठंड में ठिठुरता दिखाई दे तो उसे विश्वकर्मा धर्मशाला स्थित रैन बसेरे तक पहुंचाने में सहयोग करें। ठंड के पूरे मौसम के दौरान रैन बसेरा सक्रिय रहेगा और जरूरत के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई भी जाएंगी।
–सुदीप, एसआई, नगर परिषद नरवाना।