{"_id":"692f29f0d1ad33e9f9015ac5","slug":"two-brothers-drowned-in-a-pond-in-jind-jind-news-c-17-1-rtk1052-771723-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जींद में दो सगे भाइयों की हौद में डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जींद में दो सगे भाइयों की हौद में डूबने से मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। खटकड़ गांव में एक खेत में बने हौद में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों सत्यम (9) और ऋतिक (6) की मौत हो गई। दोनों के पिता संतु कुमार करीब चार साल पहले बिहार से काम की तलाश में परिवार के साथ खटकड़ गांव आए थे। दो बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव छपरामेघ निवासी संतु कुमार गांव के पास लगाए बाग में मजदूरी करते हैं। सोमवार शाम को संतु अपनी पत्नी बबीता अपनी दो बेटियों के साथ बाग में काम कर रहे थे। सत्यम और ऋतिक पास में बने हौद के नजदीक खेल रहे थे। अचानक दोनों खेलते-खेलते हौद में जा गिरे।
हौद में गिरने के करीब 10 मिनट बाद जब उन्होंने सत्यम व ऋतिक को ढूंढा तो दोनों हौद में पड़े मिले। वह दोनों को निकालकर तुरंत नागरिक अस्पताल ले गया, यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वर्जन-
-बिहार निवासी संतु कुमार खटकड़ गांव में एक फार्म पर करीब चार साल से काम कर रहे हैं। वह परिवार के साथ फार्म पर ही रहते हैं। उनके दो बेटों की हौद में गिरने से डूबने के कारण मौत हो गई। इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
-सुखविंदर सिंह, जांच अधिकारी, पुलिस थाना उचाना।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव छपरामेघ निवासी संतु कुमार गांव के पास लगाए बाग में मजदूरी करते हैं। सोमवार शाम को संतु अपनी पत्नी बबीता अपनी दो बेटियों के साथ बाग में काम कर रहे थे। सत्यम और ऋतिक पास में बने हौद के नजदीक खेल रहे थे। अचानक दोनों खेलते-खेलते हौद में जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हौद में गिरने के करीब 10 मिनट बाद जब उन्होंने सत्यम व ऋतिक को ढूंढा तो दोनों हौद में पड़े मिले। वह दोनों को निकालकर तुरंत नागरिक अस्पताल ले गया, यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वर्जन-
-बिहार निवासी संतु कुमार खटकड़ गांव में एक फार्म पर करीब चार साल से काम कर रहे हैं। वह परिवार के साथ फार्म पर ही रहते हैं। उनके दो बेटों की हौद में गिरने से डूबने के कारण मौत हो गई। इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
-सुखविंदर सिंह, जांच अधिकारी, पुलिस थाना उचाना।