सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   There are no CCTV cameras or streetlights from Rohtak Road to CRAU.

Jind News: रोहतक रोड से सीआरएयू तक नहीं है सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Thu, 08 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
There are no CCTV cameras or streetlights from Rohtak Road to CRAU.
06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद - फोटो : 1
विज्ञापन
जींद। रोहतक रोड से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) तक जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के इंतजामों का अभाव चिंता का विषय बना हुआ है। इस मुख्य मार्ग पर न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है और न ही एक भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हालात ऐसे हैं कि शाम ढलते ही यह रास्ता अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में विश्वविद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों को डर के साये में सफर करना पड़ता है।
Trending Videos

इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचते हैं। दिन के समय तो किसी तरह आवाजाही हो जाती है लेकिन शाम होते ही अंधेरे के कारण असुरक्षा की भावना बढ़ जाती है। विद्यार्थियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रास्ते में कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। खासकर छात्राओं के लिए यह मार्ग और अधिक असुरक्षित महसूस होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

विद्यार्थियों का आरोप है कि पिछले करीब दस वर्षों से प्रशासन ने इस मार्ग की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कई बार संबंधित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया गया लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। परिणामस्वरूप समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ता घनश्याम गोयल ने प्रशासन पर सवाल उठाए थे। जब इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी गुजरते हैं, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके, न तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और न ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।
बाक्स
रोहतक रोड से सीआरएयू तक के मार्ग पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। साथ ही नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था भी की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
--जयदीप सिंधु, विद्याथीZ
बाक्स
यदि जल्द ही मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं किया गया, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह गंभीरता दिखाते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे और तुरंत ठोस कदम उठाए।
--मनजीत खोखरी,विद्याथीZ
बाक्स
प्रशासन को चाहिए कि जहां पर भी शिक्षण संस्थान हैं। वहां विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए उचित व्यवस्थाएं करनी चाहिए। जिले में लंबे अर्से के बाद सीआरएसयू की सौगात मिली थी लेकिन प्रशासन के नकारात्मक रवैये के कारण आसपास सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं।
--सचिन राठी, विद्याथीZ
फोटो कैप्शन 06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद
06जेएनडी41:जयदीप सिंधु।
06जेएनडी42:मनजीत खोखरी।
06जेएनडी43: सचिन राठी।

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद- फोटो : 1

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद- फोटो : 1

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद

06जेएनडी40: रोहतक रोड से विश्वविद्यालय तक जाने वाला सुनसान रास्ता। संवाद- फोटो : 1

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed