सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Wards of Zilla Parishad decreased after joining two Gram Panchayat Kaithal

दो ग्राम पंचायत कैथल में शामिल होने के बाद घटे जिला परिषद के वार्ड

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jul 2021 12:09 AM IST
विज्ञापन
Wards of Zilla Parishad decreased after joining two Gram Panchayat Kaithal
विज्ञापन
जींद। जिला परिषद के वार्डों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में ड्रा निकाला गया। जिले की दो ग्राम पंचायत बरटा और धनौरी अब कैथल जिला में शामिल हो गई हैं, ऐसे में जिला परिषदों के वार्डों की संख्या 26 से घटकर 25 हो गई है। इसके चलते जिला के गांवों के वार्ड भी बदल गए हैं। ड्रा के दौरान वार्ड नंबर 11 लगातार तीसरी बार महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर कुछ लोगों ने ऐतराज जतया। वहीं बैठक में मौजूद डीडीपीओ आरके चंदाना ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सरकार के निर्देश व नए कानून के अनुसार हुई।
loader
Trending Videos

एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुए ड्रा में जिलेभर से लोग मौजूद रहे। एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला परिषद के वार्डों को आरक्षित करने का कार्य पारदर्शिता के बीच पूर्ण कर लिया गया है। जिला परिषद जींद में कुल 25 वार्ड हैं। इसमें से छह वार्ड जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए ड्रा के माध्यम से दो वार्ड आरक्षित किए गए हैं। वार्डों के आरक्षण का काम प्रदेश सरकार की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुरूप किया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए 17 तथा 22 नंबर वार्ड आरक्षित हुए हैं। इनमें से 22 नंबर वार्ड पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित हुआ है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिन वार्डों में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अधिक हैं, वह छह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड
सोमवार को हुए ड्रा में जिला परिषद के लिए अनुसूचित जाति के वार्ड नंबर एक, तीन, पांच, छह, आठ और 16 नंबर आरक्षित किए गए हैं। इन वार्डों में वार्ड नंबर तीन, छह और 16 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड नंबर चार, नौ, 11, 13, 15, 18, 20 तथा 24 को आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर दो, सात, 10, 12, 14, 19, 21, 23 और 25 ओपन रहेंगे। वार्ड नंबर 22 पिछड़ा वर्ग महिला व वार्ड नंबर 17 पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है।
जिला में नई वार्ड बंदी की स्थिति
वार्ड नंबर-एक
वार्ड नंबर एक में डिंढोली, हंसडहैर, कोयल, दातासिंहवाला, पदार्थ खेड़ा, नेपेवाला, रेवर, पिपलथा, गढ़ी, नारायणगढ़, ढाबीटेकसिंह, उझाना, खरल गांव शामिल हैं। इस वार्ड में कुल 46514 मतदाता हैं। वार्ड में कुल 12957 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर-दो
वार्ड नंबर दो में बेरलखां, मोहलखेड़ा, अंबरसर, गुरुसर, भाणा ब्राह्मण, सुरजाखेड़ा, हथो, बिधराना, सिंघवाल, सिसर, ढाकल, गुरथली। वार्ड में 43682 मतदाता व 10119 अनुसूचित मतदाता हैं।
वार्ड नंबर-तीन
वार्ड नंबर तीन में कालवन, रसीदां, सुलहेड़ा, जुलहेड़ा, हरनामपुरा, फूलियां कलां, खुर्द, नेहरा, लोहचब, खरड़वाल, राजगढ़ ढोबी, कलौदा कलां, खुद, कान्हाखेड़ा, अमरगढ़, लोन। वार्ड 46235 मतदाता हैं। यहां 11415 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
वार्ड नंबर चार
वार्ड नंबर चार में हमीरगढ़, धरोदी, धमतान साहिब, कर्मगढ़, खानपुर, इस्माइलपुर, बद्दोवाल, दबलैन, फरैण कलां, खुद, सच्चा खेड़ा, भिखेवाला। इस वार्ड में 46171 कुल मतदाता व 10686 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
वार्ड नंबर पांच में दनौदा कलां, खुर्द, सैंथली, जजानवाला, सुरबराह, दुर्जनपुर, उदयपुर, नचारखेड़ा, मंगलपुर गांव में शामिल हैं। यहां 42570 कुल मतदाता व 10221 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
वार्ड नंबर छह में सुंदरपुरा, बडनपुर, झील, भगवानपुरा, ढोहाना खेड़ा, दरोली खेड़ा, डूमरखां कलां व खुर्द, घासो कलां व खुर्द, सेढामाजरा, खेड़ी मसानियां, सफाखेड़ी तारखां गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 40698 मतदाता हैं व 9971 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
वार्ड नंबर सात में सुदकैण कलां व खुर्द, मांडी कलां, लोधर, छात्तर, गुरुकुल खेड़ा, काब्रछा, अलीपुरा गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 41224 मतदाता हैं व 7745 अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
वार्ड नंबर आठ में करसिंधु, खरकभूरा, पालवां, घोघड़ियां, रोहजखेड़, भौंसला, खटकड़, मोहनगढ़, धनखेड़ी गांव हैं। यहां 39333 मतदाता हैं और इनमें से 9377 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर नौ में बड़ौदा, खापड़, भौंगरा, बुडायन, मखंड, उचाना खुर्द, काकड़ौद, कालता, कसूहन गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 40513 व अनसुचित जाति के 9012 मतदाता हैं।
वार्ड नंबर दस में कुचराना कलां खुर्द, थूआ, संडील, डहौला, बधाना, पेगां, शामदो, चुहड़पुर गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 42339 व 9312 एससी मतदाता हैं।
वार्ड 11 में दुड़ाना, बिघाना, कटवाल, अलेवा, खांडा, गोहियां, दिल्लुवाला, रायचंदवाला, नगूरां, नगूरां निंबरान, खेड़ी बुल्ला, हसनपुर गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 47202 व 9547 एससी मतदाता हैं।
वार्ड 12 में जीवनपुर, दालमवाला, खुंगा, बरसाला, बोहतवाला, श्रीरागखेड़ा, शाहपुर, कंडेला, जीतगढ़, रूपगढ़, खैरखेड़ी अहिरका, अमरहेड़ी, लोहचब गांव शामिल हैं। इस वार्ड में कुल 41478 मतदाता हैं, जबकि 8717 एससी मतदाता हैं।
वार्ड 13 में बरौदी, झांझ कलां व खुर्द, बरसोला, दरियावाला, जुलानी, संगतपुरा, ईंटलखुर्द व कलां, ईक्कस, राजपुरा, जाजवान, ढांडाखेड़ी गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 37061 व 8091 एसई मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 14 में खेड़ी तलौड़ा, सिवाहा, आसन, बराह कलां, मनोहरपुर, सुंदरपुर, चाबरी, निर्जन, लखमीरवाला, बराह खुर्द, हैबतपुर, खोखरी, मांडोखेड़ी व खरकरामजी गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 40115 मतदाता हैं, जबकि 8954 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 15 में निडानी, रधाना, सिंधवीखेड़ा, असरफगढ़, पिंडारा, रामराये, पौंकरीखेड़ी, गुलकनी, निडाना, भैरोखेड़ा, ललितखेड़ा, पड़ाना, रामराये खेड़ा गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 39650 व 8759 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 16 में किशनपुरा, बिशनपुरा, गोविंदपुरा, बिरौली, बहबलपुर, बीबीपुर, ईगराह, रामगढ़, ढाणी, घिमाना, जलालपुर खुर्द, कलां, कर्मगढ़ गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 35507 व 8326 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 17 में अनूपगढ़, किनाना, बराडख़ेड़ा, बुआना, शामलो खुर्द, खेमाखेड़ी, गोसाईखेड़ा, रामकली, ढिगाना, बुराडहैर, गढ़वाली, खरैंटी, शामलो कलां गांव शामिल हैं। इस वार्ड में कुल 40233 व 7952 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 18 में गतौली, खेड़ा बख्ता, राजगढ़, झमोला, जैजैवंती, देशखेड़ा, मालवी, कमाचखेड़ा, करसोला, करेला, शादीपुर, बुढाखेड़ लाठर गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 42191 व 9049 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 19 में सिरसा खेड़ी, नंदगढ़, लजवाना खुर्द, कलां, फतेहगढ़, मेरहड़ा, अकालगढ़, हथवाला, ब्राह्मणवास, किलाजफरगढ़, पोली, देवरड़ गांव शामिल हैं व वार्ड में 43914 मतदाता हैं। वार्ड में 9643 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 20 में मंाडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, आलनजोगीखेड़ी, खरक गादियां, रिटौली, बनिया खेड़ा, जामीन, ढाठरथ, बेरीखेड़ा, बुढाखेड़ा, रजाना कलां व खुर्द, अमरावली खेड़ा गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 36297 व 7785 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 21 में पिल्लूखेड़ा, भूराण, कालवा, कलवाती, धड़ौली, खरकगागर, हाडवा, गांगोली, भागखेड़ा, भड़ताना गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 38732 व 7153 एससी मतदाता हैं।
वार्ड 22 में मोरखी, मालसरी खेड़ा, लुदाना, भंभेवा, सिवाना माल, नया गांव सिवाना माल, बागडू कलां, ऐंचरा कलां, सरफाबाद, बागड़ू खुर्द, ऐंचरा खुर्द, हरीगढ़, रामनगर गांव शामिल हैं। इसमें कुल 39506 व 8174 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 23 में बिटानी, हाट, कुरड़, रोजला, होशियारपुर, मलार, कारखाना, खरकड़ा, बहादुरगढ़, सिल्लाखेड़ी, रत्ताखेड़ा, सिंघपुरा, बहादुरपुर, जयपुर गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 35114 व एससी 7330 मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 24 में अंटा, सरनाखेड़ी, बड़ौद, बसीनी, खातला, साहनपुर, निम्नाबाद, भुसलाना, डिडवाड़ा, धर्मगढ़, मलिकपुर, करसिंधु, टिटोखेड़ी रोहड़ व आफताबगढ़ गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 33627 व 7412 एससी मतदाता हैं।
वार्ड नंबर 25 में मुआना, छापड़ा, सिंघाना, खेड़ा खेमावती, रामपुरा, पाजू कलां व खुर्द गांव शामिल हैं। वार्ड में कुल 36395 व 7182 मतदाता हैं।
पुलिस रही तैनात
वहीं जिला परिषद के आरक्षण के ड्रा के चलते प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए था। डीसी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई। हालांकि ड्रा शांतिपूर्ण रहा।
वार्ड 11 तीसरी बार आरक्षित
वहीं अलेवा गांव निवासी हरपाल सिंह व दुड़ाना गांव के पूर्व सरपंच रिछपाल सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर 11 में वही गांव हैं और लगातार तीसरी बार महिला के आरक्षित हुआ है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि नए कानून के अनुसार गांव महिला के लिए आरक्षित हुआ है, ऐसे में कुछ नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed