{"_id":"692f4132cdddd36153076c3c","slug":"65000-duped-on-pretext-of-increasing-credit-card-limit-kaithal-news-c-18-1-knl1004-793203-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दे ठगे 65 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दे ठगे 65 हजार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। गांव नंदसिंह वाला में एक महिला के साथ क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के बहाने साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने फोन पर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर महिला को भरोसे में लिया और व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उससे निजी जानकारी हासिल कर ली। जानकारी साझा करते ही महिला के खाते से 65 हजार रुपये उड़ गए।
पीड़िता पूजा ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास एक प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है। कुछ दिन पहले उसे किसी अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई जा रही है। आरोपी ने लिंक और ओटीपी भेजकर जानकारी मांगी।
जैसे ही महिला ने डिटेल साझा की, उसके खाते से 65 हजार रुपये कट गए। बाद में बैंक जाने पर उसे पता चला कि बैंक की ओर से कोई कॉल नहीं किया गया था और उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ठगे गए पैसे वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
कैथल। गांव नंदसिंह वाला में एक महिला के साथ क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के बहाने साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने फोन पर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर महिला को भरोसे में लिया और व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उससे निजी जानकारी हासिल कर ली। जानकारी साझा करते ही महिला के खाते से 65 हजार रुपये उड़ गए।
पीड़िता पूजा ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास एक प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है। कुछ दिन पहले उसे किसी अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई जा रही है। आरोपी ने लिंक और ओटीपी भेजकर जानकारी मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही महिला ने डिटेल साझा की, उसके खाते से 65 हजार रुपये कट गए। बाद में बैंक जाने पर उसे पता चला कि बैंक की ओर से कोई कॉल नहीं किया गया था और उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ठगे गए पैसे वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।