{"_id":"697685c54d0d9f4f6001fe41","slug":"75-lakhs-will-be-spent-on-the-development-of-village-pabnawa-kaithal-news-c-245-1-kht1002-144142-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: गांव पबनावा के विकास पर खर्च होंगे 75 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: गांव पबनावा के विकास पर खर्च होंगे 75 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। क्षेत्रीय विधायक सतपाल जाम्बा ने रविवा को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि गांव पबनावा के विकास कार्यों के लिए 75 लाख रुपये खर्च किए जाए गए। जिसमें जोधा चौपाल का निर्माण किया जाएगा। इस चौपाल के निर्माण से गांव के लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बेहतर जगह मिलेगी। इसके अलावा, गांव में अंधेरे से निजात दिलाने के लिए लगभग 62 स्ट्रीट लाइटों को उद्घाटन किया, जिससे ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार होगा।
वहीं, पूंडरी में एक करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से पार्किंग का शिलान्यास किया । यह पार्किंग बस स्टैंड के सामने बनी जाएगी और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के साथ-साथ आमजन को सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना का शिलान्यास विधायक सतपाल जाम्बा कि ओर से किया गया। पार्किंग निर्माण से न केवल वाहन खड़ा करने की समस्या हल होगी, बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवहन भी सुनिश्चित होगा। विकास कार्यों की श्रृंखला में अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं। दयाला भागा मोहल्ले में हॉल उद्घाटित किया गया।
वहीं, शमशान घाट के रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा। खेड़े के पास एक और महत्वपूर्ण परियोजना है,।सभी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करेंगे। विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि ये कदम क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं। संवाद
Trending Videos
वहीं, पूंडरी में एक करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से पार्किंग का शिलान्यास किया । यह पार्किंग बस स्टैंड के सामने बनी जाएगी और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के साथ-साथ आमजन को सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना का शिलान्यास विधायक सतपाल जाम्बा कि ओर से किया गया। पार्किंग निर्माण से न केवल वाहन खड़ा करने की समस्या हल होगी, बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए सुविधाजनक परिवहन भी सुनिश्चित होगा। विकास कार्यों की श्रृंखला में अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं। दयाला भागा मोहल्ले में हॉल उद्घाटित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शमशान घाट के रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा। खेड़े के पास एक और महत्वपूर्ण परियोजना है,।सभी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करेंगे। विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि ये कदम क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं। संवाद