{"_id":"697685e3f8d9b0556001ace1","slug":"accused-of-theft-from-tube-well-arrested-kaithal-news-c-18-1-knl1014-832577-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: नलकूप से चोरी का आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: नलकूप से चोरी का आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। पूंडरी क्षेत्र में एक सरकारी नलकूप से मोटर स्टार्टर व केबल चोरी करने वाले आरोपी पूंडरी निवासी राजबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया की पूंडरी के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उप मंडल अभियंता जगदीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव फतेहपुर में पशु अस्पताल के पास नलकूप पंप चालक के रूप में कार्यरत युधिष्ठिर पाल ने उन्हें सूचित किया कि 22 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नलकूप से मोटर का स्टार्टर तथा लगभग 50 फुट 10 एमएम केबल (तार) चोरी कर ली है। चोरी के कारण नलकूप की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। जिस बारे थाना पूंडरी में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा स्टार्टर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संवाद
-- -
Trending Videos