{"_id":"686caae9476d61431a0862cf","slug":"bodies-of-two-youths-found-in-kaithal-on-same-day-one-suspected-to-died-of-drug-overdose-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: कैथल में एक ही दिन में मिले दो युवकों के शव, एक की नशे की ओवरडोज तो दूसरे की हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: कैथल में एक ही दिन में मिले दो युवकों के शव, एक की नशे की ओवरडोज तो दूसरे की हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जींद रोड पर चुंगी के पास मिला दूसरा शव उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बेलखारा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर रामविलास का है, जो कैथल की खल मिल में काम करता था। पुलिस को शक है कि रामविलास की हत्या उसके ही गांव के एक अन्य मजदूर गणेश ने की।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैथल में मंगलवार को एक ही दिन में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहला शव पार्क रोड पर विद्क्यार झील के पास और दूसरा जींद रोड पर चुंगी के पास बरामद हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक मामले में नशे की ओवरडोज और दूसरे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
पार्क रोड पर विद्क्यार झील के पास मिला शव शहर के 30 वर्षीय युवक दीपक का है। पुलिस का कहना है कि दीपक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जींद रोड पर चुंगी के पास मिला दूसरा शव उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बेलखारा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर रामविलास का है, जो कैथल की खल मिल में काम करता था। पुलिस को शक है कि रामविलास की हत्या उसके ही गांव के एक अन्य मजदूर गणेश ने की।
डीएसपी सुशील के अनुसार, घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है, जब दोनों मजदूर एक साथ खा-पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। जब रामविलास सोने लगा, तब गणेश ने उसकी गर्दन पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अनाज मंडी चौकी प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि रामविलास पिछले कई वर्षों से कैथल में काम कर रहा था और अविवाहित था। आरोपी गणेश भी उसी गांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी गणेश के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
डीएसपी सुशील ने बताया कि दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है। प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।