{"_id":"686c1a6a90e999c897009df4","slug":"four-youths-accused-of-rape-kaithal-news-c-18-1-knl1004-686812-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चार युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चार युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सीवन थाना क्षेत्र में किशोरी लापता होने और दलित महिला से कथित पुलिस मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने राजौंद थाना क्षेत्र से लापता किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी ने पूछताछ में चार युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।
किशोरी ने बताया कि जिस महिला ममता की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, उसी ने उसे घर से भगाने में भूमिका निभाई। ममता ने शादी का झांसा देकर उसकी मुलाकात नसीब नामक युवक से करवाई। नसीब ने उसे कांगथली के एक ढाबे पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
किशोरी ने बताया कि इसके बाद में युवक ने यह कहकर शादी से इन्कार कर दिया कि उसकी सगाई कहीं और हो चुकी है। इसके बाद ममता ने किशोरी को तीन अन्य युवकों के पास भेजा और सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि किशोरी की काउंसलिंग करवाई गई है और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। किशोरी के परिजनों ने भी ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी के पिता ने कहा कि ममता ने ही उनकी बेटी को बहलाकर भगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले संगठनों ने उनकी बात सुने बिना ही पक्ष लिया।
किशोरी के भाई ने बताया कि ममता ने उनकी बहन को गिरोह में फंसा रखा था और आरोप लगाया कि अगर ममता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं, ममता पर थाने में कथित मारपीट के मामले में डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में अलग केस दर्ज कर जांच करनाल पुलिस को सौंपी गई हैे।
29 जून को किशोरी लापता होने का मामला सामने आया था। इसके बाद थाने में पूछताछ के दौरान ममता के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने महिला को कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा। इस घटना के विरोध में दलित संगठनों ने धरना दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
विज्ञापन

Trending Videos
कैथल। सीवन थाना क्षेत्र में किशोरी लापता होने और दलित महिला से कथित पुलिस मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने राजौंद थाना क्षेत्र से लापता किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी ने पूछताछ में चार युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।
किशोरी ने बताया कि जिस महिला ममता की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, उसी ने उसे घर से भगाने में भूमिका निभाई। ममता ने शादी का झांसा देकर उसकी मुलाकात नसीब नामक युवक से करवाई। नसीब ने उसे कांगथली के एक ढाबे पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी ने बताया कि इसके बाद में युवक ने यह कहकर शादी से इन्कार कर दिया कि उसकी सगाई कहीं और हो चुकी है। इसके बाद ममता ने किशोरी को तीन अन्य युवकों के पास भेजा और सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि किशोरी की काउंसलिंग करवाई गई है और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। किशोरी के परिजनों ने भी ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी के पिता ने कहा कि ममता ने ही उनकी बेटी को बहलाकर भगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले संगठनों ने उनकी बात सुने बिना ही पक्ष लिया।
किशोरी के भाई ने बताया कि ममता ने उनकी बहन को गिरोह में फंसा रखा था और आरोप लगाया कि अगर ममता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं, ममता पर थाने में कथित मारपीट के मामले में डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में अलग केस दर्ज कर जांच करनाल पुलिस को सौंपी गई हैे।
29 जून को किशोरी लापता होने का मामला सामने आया था। इसके बाद थाने में पूछताछ के दौरान ममता के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने महिला को कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा। इस घटना के विरोध में दलित संगठनों ने धरना दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।