{"_id":"69767bb01a05622d580b67eb","slug":"devotees-were-returning-home-after-attending-prabhatferi-kaithal-news-c-245-1-kht1007-144127-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: प्रभातफेरी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: प्रभातफेरी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ढांड। प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए श्रद्धालु घर से यह सोचकर निकले थे कि शीघ्र ही वापस लौट आएंगे। उन्हें यह मालूम नहीं था कि आज उनका गुरु रविदास के चरणों में वंदना करना आखिरी दिन होगा।
गुरु रविदास मंदिर से रविवार को प्रातः काल लगभग 5 बजे निकाली प्रभात फेरी में शामिल होने वाली 27 वर्षीय प्रियंका और 60 वर्षीय दर्शना के लिए जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। प्रत्यक्षदर्शी विपिन ने बताया कि श्रद्धालु प्रातः काल रविदास मंदिर से पालकी को सजा कर गलियों से होते हुए पुंडरी रोड स्थित मंगू वाली कॉलोनी में एक भक्त के घर पर जलपान कर लौट रहे थे। इस दौरान पुंडरी रोड पर पीछे से आए एक कार चालक ने संगत को टक्कर मार दी। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान प्रियंका तथा दर्शना की मौत हो गई। विपिन ने बताया की कार की टक्कर से पालकी में रखी हुई गुरु रविदास तस्वीर खंडित हो गई। संवाद
Trending Videos
गुरु रविदास मंदिर से रविवार को प्रातः काल लगभग 5 बजे निकाली प्रभात फेरी में शामिल होने वाली 27 वर्षीय प्रियंका और 60 वर्षीय दर्शना के लिए जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। प्रत्यक्षदर्शी विपिन ने बताया कि श्रद्धालु प्रातः काल रविदास मंदिर से पालकी को सजा कर गलियों से होते हुए पुंडरी रोड स्थित मंगू वाली कॉलोनी में एक भक्त के घर पर जलपान कर लौट रहे थे। इस दौरान पुंडरी रोड पर पीछे से आए एक कार चालक ने संगत को टक्कर मार दी। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान प्रियंका तथा दर्शना की मौत हो गई। विपिन ने बताया की कार की टक्कर से पालकी में रखी हुई गुरु रविदास तस्वीर खंडित हो गई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन