{"_id":"691b810da5d418f73b030ba7","slug":"girls-doing-commendable-work-will-be-honored-kaithal-news-c-18-1-knl1004-783088-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जाएगा सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जाएगा सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्य स्तर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। चयनित बालिकाओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
डीसी प्रीति ने बताया कि राज्य स्तर पर कुल विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड निर्धारित किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं ः-
n
खेलकूद : 20 अवार्ड
n
सांस्कृतिक गतिविधियां : 10 अवार्ड
n
सामाजिक कार्य : 2 अवार्ड
n
मीडिया एवं साहित्य : 2 अवार्ड
n
बहादुरी : 3 अवार्ड
n
दिव्यांग व विशेष बच्चे : 5 अवार्ड
n
चाइल्ड केयर संस्थान से संबंधित बालिकाएं : 5 अवार्ड
डीसी ने बताया कि निर्धारित शर्तें पूरी करने वाली बालिकाएं अपना संपूर्ण बायोडाटा, उपलब्धियों के प्रमाणों के साथ 25 नवंबर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कैथल के कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भेज सकती हैं। उन्होंने कहा कि खेल, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, साहित्य और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं। संवाद
Trending Videos
डीसी प्रीति ने बताया कि राज्य स्तर पर कुल विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड निर्धारित किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं ः-
n
खेलकूद : 20 अवार्ड
n
सांस्कृतिक गतिविधियां : 10 अवार्ड
n
सामाजिक कार्य : 2 अवार्ड
n
मीडिया एवं साहित्य : 2 अवार्ड
n
बहादुरी : 3 अवार्ड
n
दिव्यांग व विशेष बच्चे : 5 अवार्ड
n
चाइल्ड केयर संस्थान से संबंधित बालिकाएं : 5 अवार्ड
डीसी ने बताया कि निर्धारित शर्तें पूरी करने वाली बालिकाएं अपना संपूर्ण बायोडाटा, उपलब्धियों के प्रमाणों के साथ 25 नवंबर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कैथल के कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भेज सकती हैं। उन्होंने कहा कि खेल, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, साहित्य और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन