{"_id":"6946f7abc2c2e42a4e098b57","slug":"havan-bhandara-on-the-birth-anniversary-of-maharaja-shoor-saini-kaithal-news-c-18-1-knl1004-806204-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: महाराजा शूर सैनी की जयंती पर हवन, भंडारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: महाराजा शूर सैनी की जयंती पर हवन, भंडारा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। महाराजा शूर सैनी की जयंती पर महाराजा शूर सैनी सेवा समिति की ओर से गांधी नगर और ऋषि नगर में शनिवार को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी के आदर्श आज भी समाज को दिशा देते है। इससे पहले उन्होंने महाराजा शूर सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी भारतीय इतिहास के ऐसे महान शासक रहे हैं, जिनका संपूर्ण जीवन सेवा, न्याय, सुशासन और समाज उत्थान को समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित न्यायपूर्ण शासन व्यवस्था और समाज को जोड़ने वाली विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है और वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी ने अपने कर्मों से समाज को समानता, भाईचारे और सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कैथल मुनीष कठवाड़, नगर परिषद कैथल अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित गर्ग, राम सैनी, सी.बी. सैनी, पृथी सैनी, जग्गा सैनी, वीरभान सैनी, स्वरूप सिंह सैनी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos