{"_id":"6946f9ceb710cbd75501251e","slug":"speaker-reached-chuhad-majra-and-inspected-the-place-kaithal-news-c-18-1-knl1004-806215-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चुहड़ माजरा पहुंचे स्पीकर निरीक्षण कर लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चुहड़ माजरा पहुंचे स्पीकर निरीक्षण कर लिया जायजा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ढांड। जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की जयंती को 23 दिसंबर को जिले के गांव चुहड़ माजरा में राज्य स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।
शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, डीसी अपराजिता, एसपी उपासना, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल तथा भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। स्पीकर ने तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। इस दौरान पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, कुलदीप सैनी, सुल्तान जड़ौला, तेजवीर सिंह, मक्खन सिंह, कली राम पटवारी, बलकार सिंह और संजीवानंद महाराज मौजूद रहे।
सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच तक मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सड़कों के दुरुस्तीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। वीआईपी प्रवेश द्वार, संत-महात्माओं का अलग मंच, सांस्कृतिक स्टेज, प्रेस गैलरी, आमजन के लिए अलग सेक्टर, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय जैसी व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी इंतजाम समय पर और सुचारू रूप से पूरे किए जाएं।
पूरे समाज में उत्साह ः स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती को लेकर पूरे समाज में भारी उत्साह है। सभी हलकों में तैयारियों को लेकर बैठकें हो चुकी हैं और लोग बड़ी संख्या में इस समागम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज को मजबूत और सशक्त बनाया जा सकता है।
स्पीकर ने अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात करने और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पवित्र अवसर पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निष्पादन गंभीरता से करें।
Trending Videos
ढांड। जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की जयंती को 23 दिसंबर को जिले के गांव चुहड़ माजरा में राज्य स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।
शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, डीसी अपराजिता, एसपी उपासना, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल तथा भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। स्पीकर ने तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। इस दौरान पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, कुलदीप सैनी, सुल्तान जड़ौला, तेजवीर सिंह, मक्खन सिंह, कली राम पटवारी, बलकार सिंह और संजीवानंद महाराज मौजूद रहे।
सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच तक मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सड़कों के दुरुस्तीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। वीआईपी प्रवेश द्वार, संत-महात्माओं का अलग मंच, सांस्कृतिक स्टेज, प्रेस गैलरी, आमजन के लिए अलग सेक्टर, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय जैसी व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी इंतजाम समय पर और सुचारू रूप से पूरे किए जाएं।
पूरे समाज में उत्साह ः स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती को लेकर पूरे समाज में भारी उत्साह है। सभी हलकों में तैयारियों को लेकर बैठकें हो चुकी हैं और लोग बड़ी संख्या में इस समागम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज को मजबूत और सशक्त बनाया जा सकता है।
स्पीकर ने अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात करने और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पवित्र अवसर पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निष्पादन गंभीरता से करें।