{"_id":"6946f76f9fa81693c00d1e37","slug":"holistic-development-made-aware-of-new-teaching-methods-kaithal-news-c-18-1-knl1004-806203-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: समग्र विकास, नवीन शिक्षण पद्धतियों से कराया अवगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: समग्र विकास, नवीन शिक्षण पद्धतियों से कराया अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन रेखा चौहान और पूजा शर्मा ने शिक्षकों को समग्र विकास तथा नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया।
रेखा चौहान वर्तमान में एसडीएम एन विद्या मंदिर, नीलोखेड़ी में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2017 से वे सर्टिफाइड ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी हो चुकी हैं। वहीं पूजा शर्मा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में पीजीटी फिजिक्स के पद पर कार्यरत हैं और राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड से सम्मानित हैं।
कार्यशाला में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के आधारभूत ढांचे पर चर्चा की गई। शिक्षकों को छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रणालियों, पंचकोष विकास पद्धति और अन्य शिक्षण विधियों के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी गई।
स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट और उपप्रधानाचार्या वीना बंसल ने दोनों रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षण पद्धतियों, तकनीकी नवाचारों और रचनात्मक गतिविधियों को अपनाए बिना शिक्षा के व्यापक उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा सकता। कार्यशाला में शिक्षकों ने इंटरऐक्टिव सेशन के दौरान अपने अनुभव भी साझा किए। नई पद्धतियों को कक्षा में लागू करने के लिए प्रायोगिक गतिविधियां भी करवाई गईं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र भी सौंपे गए।
Trending Videos
कैथल। आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन रेखा चौहान और पूजा शर्मा ने शिक्षकों को समग्र विकास तथा नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया।
रेखा चौहान वर्तमान में एसडीएम एन विद्या मंदिर, नीलोखेड़ी में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2017 से वे सर्टिफाइड ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी हो चुकी हैं। वहीं पूजा शर्मा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में पीजीटी फिजिक्स के पद पर कार्यरत हैं और राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड से सम्मानित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यशाला में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के आधारभूत ढांचे पर चर्चा की गई। शिक्षकों को छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रणालियों, पंचकोष विकास पद्धति और अन्य शिक्षण विधियों के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी गई।
स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट और उपप्रधानाचार्या वीना बंसल ने दोनों रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षण पद्धतियों, तकनीकी नवाचारों और रचनात्मक गतिविधियों को अपनाए बिना शिक्षा के व्यापक उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा सकता। कार्यशाला में शिक्षकों ने इंटरऐक्टिव सेशन के दौरान अपने अनुभव भी साझा किए। नई पद्धतियों को कक्षा में लागू करने के लिए प्रायोगिक गतिविधियां भी करवाई गईं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र भी सौंपे गए।