{"_id":"6946f8247c338837e10f27e0","slug":"policemans-father-accused-of-occupying-panchayat-land-kaithal-news-c-18-1-knl1004-806206-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पुलिसकर्मी के पिता पर पंचायत की जमीन पर कब्जे का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पुलिसकर्मी के पिता पर पंचायत की जमीन पर कब्जे का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। सौथा गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के पिता पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए सीवन थाने में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह के पिता बलदेव सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
गांव सौथा निवासी सुरेंद्र ने शिकायत में बताया कि सौथा ग्राम पंचायत की 2 कनाल 14 मरले भूमि पर बलदेव सिंह और उनके पुत्र रणजीत सिंह (सिपाही, हरियाणा पुलिस) ने कब्जा किया हुआ था। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर मार्च में उक्त भूमि का कब्जा ग्राम पंचायत को दिलवाया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद दोनों ने दोबारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया और जमीन पर गेहूं की फसल भी बो दी।
चेतावनी बोर्ड उखाड़ फेंकने का आरोप ः ग्रामसभा ने इस अवैध कब्जे के विरोध में प्रस्ताव पारित कर थाना सीवन में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि इससे पहले भी रणजीत सिंह और बलदेव सिंह ने पंचायत द्वारा वृक्ष संरक्षण हेतु लगाए गए चेतावनी बोर्ड को उखाड़कर नष्ट कर दिया था।
थाना सीवन के एसएचओ पारस कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलदेव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
गांव सौथा निवासी सुरेंद्र ने शिकायत में बताया कि सौथा ग्राम पंचायत की 2 कनाल 14 मरले भूमि पर बलदेव सिंह और उनके पुत्र रणजीत सिंह (सिपाही, हरियाणा पुलिस) ने कब्जा किया हुआ था। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर मार्च में उक्त भूमि का कब्जा ग्राम पंचायत को दिलवाया गया था। आरोप है कि इसके बावजूद दोनों ने दोबारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया और जमीन पर गेहूं की फसल भी बो दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेतावनी बोर्ड उखाड़ फेंकने का आरोप ः ग्रामसभा ने इस अवैध कब्जे के विरोध में प्रस्ताव पारित कर थाना सीवन में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि इससे पहले भी रणजीत सिंह और बलदेव सिंह ने पंचायत द्वारा वृक्ष संरक्षण हेतु लगाए गए चेतावनी बोर्ड को उखाड़कर नष्ट कर दिया था।
थाना सीवन के एसएचओ पारस कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलदेव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद