{"_id":"6946f8caebea1febe50478d7","slug":"theft-of-the-serpent-god-and-trident-from-the-shivalinga-in-kalayat-kaithal-news-c-18-1-knl1004-806209-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कलायत में शिवलिंग से नाग देवता और त्रिशूल की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कलायत में शिवलिंग से नाग देवता और त्रिशूल की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। कलायत के मंदिर रोड स्थित रुद्र पूरी मंदिर में बीती रात चोरों ने भगवान शिव के गर्भगृह से शिवलिंग पर सुशोभित नाग देवता और भोले बाबा का त्रिशूल चोरी कर लिया। सुबह जब भक्त प्रार्थना और ओम नम: शिवाय का जाप करने पहुंचे तो घटना का पता चला।
मंदिर कमेटी और डेरा बाबा रूड़ पुरी के महंत मोंटी बाबा ने बताया कि रात में मुख्य द्वार बंद करके वे अपने कक्ष में गए थे। मंदिर का अधिकांश सामान खुले में रहता है। गर्भगृह का दरवाजा बंद था, लेकिन सुबह देखा गया कि दरवाजा खुला है और नाग देवता व त्रिशूल चोरी हो गए हैं।
महंत ने आशंका जताते हुए कहा कि यह काम नशे में लिप्त युवाओं का हो सकता है। उन्होंने पहले भी डेरा से छोटी-मोटी चोरियां की हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज की। प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है और आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चोरी की जांच गंभीरता से की जा रही है और चोर बख्शे नहीं जाएंगे।
Trending Videos
कलायत। कलायत के मंदिर रोड स्थित रुद्र पूरी मंदिर में बीती रात चोरों ने भगवान शिव के गर्भगृह से शिवलिंग पर सुशोभित नाग देवता और भोले बाबा का त्रिशूल चोरी कर लिया। सुबह जब भक्त प्रार्थना और ओम नम: शिवाय का जाप करने पहुंचे तो घटना का पता चला।
मंदिर कमेटी और डेरा बाबा रूड़ पुरी के महंत मोंटी बाबा ने बताया कि रात में मुख्य द्वार बंद करके वे अपने कक्ष में गए थे। मंदिर का अधिकांश सामान खुले में रहता है। गर्भगृह का दरवाजा बंद था, लेकिन सुबह देखा गया कि दरवाजा खुला है और नाग देवता व त्रिशूल चोरी हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महंत ने आशंका जताते हुए कहा कि यह काम नशे में लिप्त युवाओं का हो सकता है। उन्होंने पहले भी डेरा से छोटी-मोटी चोरियां की हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज की। प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है और आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चोरी की जांच गंभीरता से की जा रही है और चोर बख्शे नहीं जाएंगे।