{"_id":"686c9f54d29a8459ef0a4e63","slug":"allegations-of-attack-assault-and-robbery-on-a-bus-carrying-wedding-guests-on-meerut-road-in-karnal-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: करनाल में मेरठ रोड पर बरातियों की बस पर हमला, बस के शीशे तोड़े; मारपीट और लूट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: करनाल में मेरठ रोड पर बरातियों की बस पर हमला, बस के शीशे तोड़े; मारपीट और लूट का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
बस ड्राइवर दीपक ने कहा कि मैं मेरठ से बारात लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में बाइक सवारों ने बस को रोका और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। जांच अधिकारी सुल्तान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

बरात की गाड़ी
- फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में मेरठ रोड पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बारातियों से भरी एक बस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल बस के शीशे तोड़े, बल्कि बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट भी की। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, करनाल के भोला माजरा से एक बारात मेरठ गई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात रविवार रात को वापस करनाल लौट रही थी। जब बस मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास रुकी, तो कुछ बारातियों ने पानी पीने और फ्रेश होने के लिए बस से उतरना चाहा। इसी दौरान पास के शराब ठेके के बाहर खड़े कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला शांत होने पर बाराती बस में बैठे और बस आगे बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, इसके बाद बाइक सवार युवक बस के पीछे लग गए और शुगर मिल के पास बस को रोककर लाठी-डंडों और बिंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बस के शीशे तोड़ दिए और बस में सवार बारातियों के साथ मारपीट की। बारातियों का आरोप है कि हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट भी की, जिसमें दूल्हे के भाई से सोने की चैन छीन ली गई।
गनीमत रही कि दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी बस के पीछे थी, जिसके कारण वे इस हमले से सुरक्षित रहे। घटना के बाद पूरी बारात करनाल के थाने पहुंची, जहां दूल्हा-दुल्हन को घर जाने के बजाय थाने के बाहर कार्रवाई का इंतजार करना पड़ा। दूल्हे पवन ने बताया कि मेरे भाई से सोने की चैन छीन ली गई। हमलावरों ने गंडासी और हथियारों से हमला किया। हमें उम्मीद है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। दूल्हे की मां ने भी बताया कि सात बाराती घायल हुए हैं और इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
बस ड्राइवर दीपक ने कहा कि मैं मेरठ से बारात लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में बाइक सवारों ने बस को रोका और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। जांच अधिकारी सुल्तान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बारातियों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब ठेके के पास खड़े युवकों से बारातियों की बहस हुई थी, जिसके बाद यह घटना घटी। हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।