Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Allegations of attack, assault and robbery on a bus carrying wedding guests on Meerut Road in Karnal
{"_id":"686c9f7613880b8bff0374f0","slug":"video-allegations-of-attack-assault-and-robbery-on-a-bus-carrying-wedding-guests-on-meerut-road-in-karnal-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में मेरठ रोड पर बारातियों की बस पर हमला, मारपीट और लूट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में मेरठ रोड पर बारातियों की बस पर हमला, मारपीट और लूट का आरोप
करनाल जिले में मेरठ रोड पर रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बारातियों से भरी एक बस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल बस के शीशे तोड़े, बल्कि बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट भी की। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, करनाल के भोला माजरा से एक बारात मेरठ गई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात रविवार रात को वापस करनाल लौट रही थी। जब बस मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास रुकी, तो कुछ बारातियों ने पानी पीने और फ्रेश होने के लिए बस से उतरना चाहा।
इसी दौरान पास के शराब ठेके के बाहर खड़े कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला शांत होने पर बाराती बस में बैठे और बस आगे बढ़ गई।हालांकि, इसके बाद बाइक सवार युवक बस के पीछे लग गए और शुगर मिल के पास बस को रोककर लाठी-डंडों और बिंडों से हमला कर दिया।
हमलावरों ने बस के शीशे तोड़ दिए और बस में सवार बारातियों के साथ मारपीट की। बारातियों का आरोप है कि हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट भी की, जिसमें दूल्हे के भाई से सोने की चैन छीन ली गई।गनीमत रही कि दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी बस के पीछे थी, जिसके कारण वे इस हमले से सुरक्षित रहे। घटना के बाद पूरी बारात करनाल के थाने पहुंची, जहां दूल्हा-दुल्हन को घर जाने के बजाय थाने के बाहर कार्रवाई का इंतजार करना पड़ा।
दूल्हे पवन ने बताया कि मेरे भाई से सोने की चैन छीन ली गई। हमलावरों ने गंडासी और हथियारों से हमला किया। हमें उम्मीद है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
दूल्हे की मां ने भी बताया कि सात बाराती घायल हुए हैं और इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। बस ड्राइवर दीपक ने कहा कि मैं मेरठ से बारात लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में बाइक सवारों ने बस को रोका और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जांच अधिकारी सुल्तान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बारातियों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब ठेके के पास खड़े युवकों से बारातियों की बहस हुई थी, जिसके बाद यह घटना घटी। हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।