{"_id":"686c0325feda833bcb0dea54","slug":"video-a-tractor-tanker-fell-into-a-pond-due-to-bad-road-in-jevant-village-in-nuh-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"नूंह में जेवंत गांव में खराब रास्ते के कारण ट्रैक्टर-टैंकर तालाब में गिरा, हादसों का सिलसिला जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नूंह में जेवंत गांव में खराब रास्ते के कारण ट्रैक्टर-टैंकर तालाब में गिरा, हादसों का सिलसिला जारी
नूंह जिले के गांव जेवंत में तालाब के पास बना रास्ता हादसों का कारण बना हुआ है। इस खराब रास्ते की वजह से हर रोज छोटे मोटे हादसे हो रहे थे, लेकिन आज सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को एक पानी से भरा ट्रेक्टर टैंकर तालाब में गिर गया, जिस दौरान ट्रैक्टर चालक ने बड़ी मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने हादसे का कारण खराब रास्ता बताया है। गांव के सरपंच हाकम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस रास्ते को खोदा गया था लेकिन खोद कर विभाग इस रास्ते को बनाना भूल गया, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सरपंच ने बताया कि आज सुबह भी एक स्कूल बस तालाब में गिरने से बाल बाल बची स्कूल बस में दर्जनों बच्चे बैठे हुए थे, जिनकी जान बड़ी मुश्किल से बचपाई उन्होंने बताया कि आज एक पानी का ट्रैक्टर टैंकर पानी लेकर गांव में आ रहा था, तभी उसका टायर तालाब की तरफ फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रैक्टर और टैंकर तालाब में गिर गया। तालाब की गहराई इतनी है कि ट्रैक्टर टैंकर का सिर्फ पाइप दिखाई दे रहा था। ना तो ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है और ना ही टैंकर। तालाब से ट्रैक्टर टैंकर को बाहर निकालने के लिए क्रेन को सूचना दी गई। गांव वालों की मदद और क्रेन का सहारा लेकर काफी देर मेहनत करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली को तालाब से बाहर निकल गया। ट्रैक्टर चालक महमूद ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है उन्होंने कहा, 'मैं गरीब व्यक्ति हूं ट्रैक्टर टैंकर से लोगों के घरों में पानी डालकर गुजारा करता हूं। मेरा नया ट्रैक्टर टैंकर है जो तालाब में डूब गया मुझे सरकार से मदद की उम्मीद है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।