बीती रात सिरोही जिले के बाहरीघाटा-बालदा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मादा पैंथर की मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ, जब मादा पैंथर जंगल से निकलकर फोरलेन पार कर रही थी। उसी समय किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग व एनएचएआई को सूचना दी। टक्कर के चलते सड़क पर यातायात जाम हो गया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची टीमों ने डायवर्ट कर सुचारु किया। वन विभाग की टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को विभागीय कार्यालय पहुंचाया और सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पैंथर का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: डोडा चूरा तस्करी का भंडाफोड़, पिकअप से 1 करोड़ का मादक पदार्थ और हथियार जब्त किए
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरोही का यह क्षेत्र घना जंगल है और पालनपुर-ब्यावर फोरलेन इस जंगल से होकर गुजरता है। रात के समय जंगली जानवर सड़क पार करते हैं और तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं।