देश भर में सबसे ज्यादा चर्चित रही चेतकपुरी सड़क की जांच के लिए भोपाल से नगरीय प्रशासन विभाग का दो सदस्यीय दल पहुंचा। जांच दल ने उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां-जहां सड़क धंसी है। इसके बाद दल ने शहर की अन्य सड़कों की भी जांच की और एक बैठक भी की।
जांच दल के अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर बारिश के पानी की निकासी के लिए पर्याप्त ढलान नहीं है, जिस कारण पानी भरने से सड़क बार-बार धंस रही है। जब जांच दल से ठेकेदार की एक चिट्ठी सामने आने की बात और उसमें एक महीने पहले सड़क धसकने की आशंका पर जांच दल ने कहा है कि पत्र लिखने से ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता है।
ये भी पढ़ें- मंत्री ने जिस सड़क का जायजा लिया, दो घंटे बाद ही वो धसक गई, दो कार्यपालन यंत्री निलंबित
नगरीय प्रशासन भोपाल से जांच दल ग्वालियर पहुंचा है। नगरीय प्रशासन से इंजीनियर इन चीफ प्रदीप एस मिश्रा, NHAI के पूर्व महानिदेशक आईके पांडेय ग्वालियर आए हैं। यह चेतकपुर महल रोड पर पहुंचे और यहां हर वह पॉइंट चेक किया, जहां बार-बार सड़क धसक रही है। यहां बारीकी से निरीक्षण किया है। जांच दल ने सबसे पहले पाया है कि यहां सड़क तो बना दी गई, लेकिन सड़क पर बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़क किनारे जो नाली हैं। उसकी तरफ सड़क की ढलान नहीं है। यही कारण रहा कि रात भर पानी गिरा और सड़क में बैठता चला गया, जिस कारण वह धसक गई।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर की सबसे महंगी महल रोड़ 10 दिन में 10 बार धसकी, थोड़ी ही बारिश में हो जाते हैं बड़े-बड़े गड्ढे
ग्वालियर कुलदीप नर्सरी चेतकपुरी से एजी ऑफिस पुल रोड बार-बार धसक रही है और नीचे गुफा नजर आने लगी है। पिछले 12 दिनों में ये रोड जब भी बारिश हुई है, धसकी है।अब तक आठ बार ऐसा हो चुका है। निगम के इंजीनियरों की निगरानी में साढ़े चार करोड़ लागत की इस रोड का 50% भुगतान भी हो चुका है। घटिया सड़क निर्माण का यह मामला प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी मुद्दा बनता जा रहा है। इसके जरिए विरोधी स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साध रहे हैं। इस मामले में जांच दल के प्रभारी इंजीनियर इन चीफ नगरीय प्रशासन भोपाल, प्रदीप एस मिश्रा ने कहा है कि हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। इसके बाद बैठक कर विचार-विमर्श किया है। हम अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।