{"_id":"686ba6ed0849a9afe20ae646","slug":"video-hamirpur-street-vendors-submitted-a-memorandum-of-their-demands-to-dc-amarjit-singh-on-monday-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: रेहड़ी फड़ी धारकों ने सोमवार को डीसी अमरजीत सिंह को सौंपा मांग पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: रेहड़ी फड़ी धारकों ने सोमवार को डीसी अमरजीत सिंह को सौंपा मांग पत्र
बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में बेंडिंग जोन बनाने के निर्णय पर रेहड़ी फड़ी धारकों ने एतराज जताया है। इस निर्णय को लेकर रेहड़ी फड़ी धारकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अमरजीत सिंह से मुलाकात की। सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो जुलाई को रेहड़ी फड़ी धारकों की टाउन बेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रेहड़ी फड़ी धारकों का मासिक किराया बढ़ाने, रेहड़ी फड़ी के सर्वे सहित अन्य विषयों पर न तो चर्चा हुई और न ही निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जब बैठक के निर्णय का पत्र मिला तो रेहड़ी फड़ी के सर्वे के साथ यह भी जोड़ा गया है कि बिक्री किए जाने वाले सामान के आधार पर पूरे शहर में बेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इससे ग्राहक का पता होगा कि अमूक बस्तु कहां मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बहुत से रेहड़ी फड़ी धारकों का काम चौपट हो जाएगा। उक्त बैठक से लिए गए इस निर्णय को हटाया जाए और इसके लिए बनाई कमेटी को निरस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि बहुत से रेहड़ी फड़ी धारक अनपढ़ और कम पढे़ लिखे हैं। जो भी निर्णय होते हैं, उनके पढ़कर सुनाया जाए। निर्णयों का पत्र हिंदी में दिया जाए। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल में रेहड़ी फड़ी वाले भी शामिल होंगे। इस दिन कोई भी रेहड़ी नहीं लगाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।