सिरोही के आबूरोड में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने सोमवार को सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के जरिए कर्मचारियों ने रेलवे क्वार्टरों की बदहाली, टूल्स और सुरक्षा संसाधनों की कमी तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं की मांग को लेकर नाराजगी जाहिर की।
बारिश में टपकते क्वार्टर, सीलन से परेशान परिवार
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आबूरोड स्थित रेलवे क्वार्टर लंबे समय से रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल स्थिति में हैं। बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकता है और दीवारों में सीलन जम जाती है, जिससे इन क्वार्टरों में रह रहे कर्मचारियों के लिए जीवन दूभर हो गया है। पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्याओं की जानकारी दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस उपेक्षा के चलते यूनियन ने सार्वजनिक रूप से विरोध जताने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- ED: जयपुर-कोटा में छापामारी, NSE लिस्टेड कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों से लाखों की नकदी और लग्जरी कारें जब्त
नई आवास योजना में देरी पर जताया ऐतराज
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि पुराने आवासों को तोड़ने के बाद नए आवास अब तक नहीं बनाए गए, जिससे कर्मचारी इधर-उधर रहने को मजबूर हैं। जिन क्वार्टरों में लोग रह भी रहे हैं, उनकी हालत बेहद दयनीय है। ऐसे में मरम्मत कार्यों को तत्काल शुरू कराने की मांग की गई।
ट्रैकमैन की सुरक्षा और संसाधनों की मांग
प्रदर्शन के दौरान ट्रैकमैन कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्य सुविधा को लेकर भी कई मांगे उठाई गईं। यूनियन ने ट्रैकमैन की रात्रि पेट्रोलिंग की दूरी 12 किलोमीटर तक सीमित करने और एक के बजाय दो कर्मचारियों की तैनाती की मांग की। साथ ही अत्याधुनिक औजार, सेफ्टी शूज, जैकेट, रेनकोट आदि संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई गई।
टूलरूम और आधुनिक उपकरणों की सुविधा अधूरी
यूनियन नेताओं ने बताया कि टूलरूम के आधुनिकीकरण और उपकरण उपलब्धता की मांग पहले भी महाप्रबंधक स्तर की स्थायी तंत्र वार्ता में उठाई गई थी, लेकिन आज तक 50 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। यूनिट स्तर पर संसाधनों की कमी से कर्मचारियों को रोजाना कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: वक्फ बोर्ड को मंदिर के पास की जमीन के आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद कर निकाला जुलूस
देवेंद्र शर्मा (अध्यक्ष) और हितेश शर्मा (सचिव) के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे यह आंदोलन बोर्ड स्तर तक ले जाएंगे। विरोध प्रदर्शन में शिशुपाल ओझा, समदरसिंह राठौर, राकेश आचार्य, अजय भट्ट, मेहताब खान, ओमप्रकाश मीणा, रोहित शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।