{"_id":"686c015cb0becef0070548ac","slug":"video-deputy-director-inspected-mandikheda-hospital-in-nuh-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"नूंह में उप-निदेशक ने मांडीखेड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया, सुधार के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नूंह में उप-निदेशक ने मांडीखेड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया, सुधार के दिए निर्देश
नूंह जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए सोमवार को उप निदेशक जितेंद्र कादियान ने जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन नूह सर्वजीत थापर, मेडिकल ऑफिसर के रूप में डॉक्टर विशाल सिंगला, आरएमओ डॉक्टर प्रवीण के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कुछ खामियां मिली, जिनको जल्द ठीक करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। उप-निदेशक डॉक्टर जितेंद्र कादियान ने आपातकालीन वार्ड, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, दवाइयों का स्टोर, ब्लड बैंक, शौचालय और पानी इत्यादि की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार उप निदेशक दो दिन के दौरे पर नूह जिले में रहेंगे। जिला नागरिक अस्पताल के बाद उप निदेशक फिरोजपुर झिरका में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों को दो दिवसीय दौरे से उम्मीद है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।