जबलपुर जिले के बेलखेड़ी गांव में रहने वाले 30 वर्षीय किसान लोचन सिंह लोधी की बीते दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खाया था। घटना के बाद अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खुद यह कहता दिख रहा है कि पुलिस उसे जांच के नाम पर थाने बुलाकर प्रताड़ित कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने जहर खाया।
महिला की मौत के मामले में बुलाया जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार, बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला कल्लू बाई ने 1 जून 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के कान के पास चोट के निशान पाए गए थे, जिससे मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में गांव के ही लोचन सिंह लोधी और उसके एक साथी प्रदीप सिंह से पूछताछ की जा रही थी। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले दोनों युवक महिला के घर में घुसे थे, जिस पर गांव में सामाजिक पंचायत भी हुई थी।
ये भी पढ़ें- नशे में धुत कार सवार युवकों का उत्पात, सड़क पर बैठे पांच मवेशियों को रौंदा, वाहन पलटा तो भागे
युवक ने थाने में खाया जहर
6 जुलाई को लोचन सिंह मोटरसाइकिल से थाना बेलखेड़ा पहुंचा और पुलिसकर्मियों को बताया कि गांव में लोग उसे ताने दे रहे हैं, और वह मानसिक तनाव में है। इसके बाद उसने थाने में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो चाची मारती थी ताने, युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई रूप सिंह ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने लोचन को 1 जुलाई को हिरासत में लिया था और 4 जुलाई को छोड़ा गया। इसके बाद 5 और 6 जुलाई को भी उसे थाने बुलाया गया था। मृतक के भाई के अनुसार, अस्पताल में लोचन ने बताया था कि पुलिसकर्मी पैसे मांगते थे और मारपीट भी करते थे। इसी वजह से उसने जहर खाया। रूप सिंह ने इस बयान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसे उन्होंने अपनी शिकायत के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि युवक की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और कार्रवाई की भी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच के परिणामों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।