{"_id":"6976808f9bf890eb5600bd92","slug":"angry-wife-took-the-children-to-her-parents-home-husband-hanged-himself-karnal-news-c-18-knl1018-832047-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: नाराज पत्नी बच्चों को मायके ले गई, पति ने फंदा लगा दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: नाराज पत्नी बच्चों को मायके ले गई, पति ने फंदा लगा दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस स्वयं
विज्ञापन
करनाल। नड़ाना गांव निवासी बलविंद्र सिंह (28) का शव उनके कमरे के अंदर पंखे से बंधे फंदे से लटका मिला। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बलविंद्र ने पत्नी के बच्चों के साथ मायके चले जाने से परेशान होकर शनिवार की रात को आत्महत्या की।
तरावड़ी थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर पत्नी मोनिका और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी दर्ज की है।
मृतक के भाई नरेश ने बताया कि 10 साल पहले उनके भाई बलविंद्र सिंह की शादी कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद के त्योड़ी गांव निवासी मोनिका से हुई थी। भाई के तीन बच्चे दो लड़कियां और एक लड़का है। भाई और भाभी के बीच झगड़ा होता रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाभी मोनिका ने कई बार उनके भाई की झूठी शिकायत पुलिस को दी है। इसी के चलते अदालत में एक केस भी चल रहा है। नरेश ने बताया कि मोनिका लंबे समय से अपने मायके में गई हुई थी। 15 दिन पहले ही भाभी मोनिका ससुराल वापस लौटी थीं। दो दिन पहले ही तीनों बच्चों और घर का सारा सामान लेकर दोबारा मायके चली गईं। इसी के चलते उनका भाई बलविंद्र काफी परेशान चल रहा था। परेशानी में उनके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर पत्नी मोनिका और सास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के अनुसार आत्महत्या के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़े से बनाया फंदा
पुलिस के अनुसार परिजन ने बताया कि शनिवार रात के समय बलविंद्र घर के कमरे में थे। पंखे से बंधा फंदा कपड़े से बना हुआ था। सुबह जब परिजन ने उनको पंखे से लटका देखा तो हाहाकार मच गया। परिजन को इस तरह की किसी घटना की आशंका नहीं थी। रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया।
Trending Videos
तरावड़ी थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर पत्नी मोनिका और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई नरेश ने बताया कि 10 साल पहले उनके भाई बलविंद्र सिंह की शादी कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद के त्योड़ी गांव निवासी मोनिका से हुई थी। भाई के तीन बच्चे दो लड़कियां और एक लड़का है। भाई और भाभी के बीच झगड़ा होता रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाभी मोनिका ने कई बार उनके भाई की झूठी शिकायत पुलिस को दी है। इसी के चलते अदालत में एक केस भी चल रहा है। नरेश ने बताया कि मोनिका लंबे समय से अपने मायके में गई हुई थी। 15 दिन पहले ही भाभी मोनिका ससुराल वापस लौटी थीं। दो दिन पहले ही तीनों बच्चों और घर का सारा सामान लेकर दोबारा मायके चली गईं। इसी के चलते उनका भाई बलविंद्र काफी परेशान चल रहा था। परेशानी में उनके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर पत्नी मोनिका और सास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के अनुसार आत्महत्या के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़े से बनाया फंदा
पुलिस के अनुसार परिजन ने बताया कि शनिवार रात के समय बलविंद्र घर के कमरे में थे। पंखे से बंधा फंदा कपड़े से बना हुआ था। सुबह जब परिजन ने उनको पंखे से लटका देखा तो हाहाकार मच गया। परिजन को इस तरह की किसी घटना की आशंका नहीं थी। रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया।