{"_id":"697681b01474f81b310b4aa3","slug":"now-rahul-has-also-started-following-in-the-footsteps-of-bjp-manohar-lal-karnal-news-c-18-knl1018-832030-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब राहुल भी भाजपा के पदचिह्नों पर चलने लगे : मनोहर लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब राहुल भी भाजपा के पदचिह्नों पर चलने लगे : मनोहर लाल
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की ओर से आयोजित जिला अध्यक्ष सम्मेलन और राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसा। कहा कि कांग्रेस अब उन्हीं रास्तों पर चल रही है, जिन पर भाजपा पहले से काम कर चुकी है। अब राहुल गांधी भी भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के पदचिह्नों पर चल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शहर में कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक प्रहार किए और विकास योजनाओं, रैपिड ट्रेन, रेलवे सुविधाओं, बजट और युवा नेतृत्व पर सरकार की प्राथमिकताओं को भी इंगित किया। मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभकारी है। नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी योजनाओं और संस्थानों के नाम बदले जाते रहे हैं।
केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा कि बजट पूरे देश को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है और इसका लाभ हर राज्य को मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी हरियाणा को बजट से अच्छी सौगात मिलेगी। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पहले ही हरियाणा के पक्ष में है और आने वाली बैठक में इस विषय का समाधान निकलना चाहिए।
हरियाणा के दो माली बयान पर जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा के दो माली वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 1970 में जन्मे हैं और 56 वर्ष के हो गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब में भी बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
दिल्ली-करनाल रैपिड ट्रेन पर बड़ी घोषणा
रैपिड ट्रेन परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से करनाल तक रैपिड ट्रेन चलना अब तय हो चुका है। जल्द ही इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी और उसके बाद कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और लोगों की यात्रा को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाएगी। करनाल रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट पर मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव रेलवे को भेजा जा चुका है। जैसे पानीपत रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उसी तर्ज पर करनाल स्टेशन पर भी जल्द यह सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को राहत मिलेगी।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शहर में कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक प्रहार किए और विकास योजनाओं, रैपिड ट्रेन, रेलवे सुविधाओं, बजट और युवा नेतृत्व पर सरकार की प्राथमिकताओं को भी इंगित किया। मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभकारी है। नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी योजनाओं और संस्थानों के नाम बदले जाते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा कि बजट पूरे देश को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है और इसका लाभ हर राज्य को मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी हरियाणा को बजट से अच्छी सौगात मिलेगी। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पहले ही हरियाणा के पक्ष में है और आने वाली बैठक में इस विषय का समाधान निकलना चाहिए।
हरियाणा के दो माली बयान पर जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा के दो माली वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 1970 में जन्मे हैं और 56 वर्ष के हो गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब में भी बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
दिल्ली-करनाल रैपिड ट्रेन पर बड़ी घोषणा
रैपिड ट्रेन परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से करनाल तक रैपिड ट्रेन चलना अब तय हो चुका है। जल्द ही इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी और उसके बाद कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और लोगों की यात्रा को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाएगी। करनाल रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट पर मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव रेलवे को भेजा जा चुका है। जैसे पानीपत रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उसी तर्ज पर करनाल स्टेशन पर भी जल्द यह सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को राहत मिलेगी।