{"_id":"69767bebe8b83de7ee074267","slug":"cia-assandh-nabs-two-transformer-thieves-karnal-news-c-18-knl1018-832467-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: सीआईए असंध ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: सीआईए असंध ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो दबोचे
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल।
जिला पुलिस की सीआईए असंध इकाई ने ट्रांसफार्मर चोरी के दो आरोपियों को काबू किया है। सीआईए असंध इंचार्ज उप निरीक्षक सुलिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सिलिंद्र पाल उर्फ भुल्लर निवासी गांव अमीन जिला कुरुक्षेत्र और गुरुदेव उर्फ रंगु निवासी गांव डेरा सिरसमा पिपली जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल तथा ट्रांसफार्मर खोलने में प्रयुक्त टूल बरामद किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। संवाद
Trending Videos
जिला पुलिस की सीआईए असंध इकाई ने ट्रांसफार्मर चोरी के दो आरोपियों को काबू किया है। सीआईए असंध इंचार्ज उप निरीक्षक सुलिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सिलिंद्र पाल उर्फ भुल्लर निवासी गांव अमीन जिला कुरुक्षेत्र और गुरुदेव उर्फ रंगु निवासी गांव डेरा सिरसमा पिपली जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल तथा ट्रांसफार्मर खोलने में प्रयुक्त टूल बरामद किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। संवाद