{"_id":"691e2eb8958ece1682023e0d","slug":"clean-water-will-be-available-in-the-old-city-dilapidated-lines-will-be-replaced-karnal-news-c-18-knl1008-783929-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: पुराने शहर में मिलेगा स्वच्छ पानी, बदली जाएंगी जर्जर लाइनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: पुराने शहर में मिलेगा स्वच्छ पानी, बदली जाएंगी जर्जर लाइनें
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। पुराने शहर के लोगों को अब पीने का स्वच्छ पानी मिल सकेगा। यहां बरसों पुरानी पेयजल की जर्जर पाइपलाइन को बदला जाएगा। नया ट्यूबवेल लगाने की भी योजना है। नगर निगम योजना पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में बांसों गेट और संधू कॉलोनी की पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी। यहां करीब 30 साल पहले बिछाई गई पेयजल लाइन की जगह नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
संधू कॉलोनी में ट्यूबवेल लगाने से लेकर चेंबर भी बनाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। पुराने शहर में जर्जर पाइपलाइन की वजह से कई बार लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। लीक वाली जगहों से सीवरेज लाइन का गंदा पानी भी पेयजल लाइन में मिल जाता है। बार-बार इन लाइनों की मरम्मत तो करवाई जाती रही लेकिन इनको बदलवाया नहीं गया था। नई पेयजल लाइन से यह संकट नहीं रहेगा।
ये होगा काम :
- बांसो गेट के पास दुग्गल कॉलोनी, नागपाल शॉप के सामने, प्रताप स्कूल रोड, रावल अस्पताल के सामने, आदर्श नगर, स्कूटर मार्केट के सामने, महावीर दल के पास, रामबाग, शमशाद बाग, पुरानी सब्जी मंडी के पास, संधू कॉलोनी, मटक माजरी एरिया में पुरानी और जर्जर हो चुकी लाइन बदली जाएगी।
पाइपलाइन वाली सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। अधिकारियों अनुसार काम करने वाली एजेंसी के पास इनके तीन साल तक के रखरखाव का जिम्मा भी रहेगा। अगर दोबारा सड़क वहां से धंसती है या टूटती है तो इसके लिए निगम अतिरिक्त भुगतान नहीं करेगा।
- संधू कॉलोनी में एक 225 एमएम का यूपीवीसी ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इस ट्यूबवेल की पाइपलाइन को मौजूदा लाइनों के साथ जोड़ दिया जाएगा। जिससे कॉलोनी के घरों में पर्याप्त पानी पहुंच सके। यहीं पर ट्यूबवेल के लिए चेंबर का निर्माण कराया जाएगा।
पुराने शहर के इलाके से पीने के पानी की समस्याएं सामने आई थीं। निगम की ओर से इनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। पुरानी जर्जर पेयजल लाइन बदली जाएगी और नया ट्यूबवेल भी लगाया जाएगा। - प्रदीप कल्याण, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
Trending Videos
संधू कॉलोनी में ट्यूबवेल लगाने से लेकर चेंबर भी बनाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। पुराने शहर में जर्जर पाइपलाइन की वजह से कई बार लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। लीक वाली जगहों से सीवरेज लाइन का गंदा पानी भी पेयजल लाइन में मिल जाता है। बार-बार इन लाइनों की मरम्मत तो करवाई जाती रही लेकिन इनको बदलवाया नहीं गया था। नई पेयजल लाइन से यह संकट नहीं रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये होगा काम :
- बांसो गेट के पास दुग्गल कॉलोनी, नागपाल शॉप के सामने, प्रताप स्कूल रोड, रावल अस्पताल के सामने, आदर्श नगर, स्कूटर मार्केट के सामने, महावीर दल के पास, रामबाग, शमशाद बाग, पुरानी सब्जी मंडी के पास, संधू कॉलोनी, मटक माजरी एरिया में पुरानी और जर्जर हो चुकी लाइन बदली जाएगी।
पाइपलाइन वाली सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। अधिकारियों अनुसार काम करने वाली एजेंसी के पास इनके तीन साल तक के रखरखाव का जिम्मा भी रहेगा। अगर दोबारा सड़क वहां से धंसती है या टूटती है तो इसके लिए निगम अतिरिक्त भुगतान नहीं करेगा।
- संधू कॉलोनी में एक 225 एमएम का यूपीवीसी ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इस ट्यूबवेल की पाइपलाइन को मौजूदा लाइनों के साथ जोड़ दिया जाएगा। जिससे कॉलोनी के घरों में पर्याप्त पानी पहुंच सके। यहीं पर ट्यूबवेल के लिए चेंबर का निर्माण कराया जाएगा।
पुराने शहर के इलाके से पीने के पानी की समस्याएं सामने आई थीं। निगम की ओर से इनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। पुरानी जर्जर पेयजल लाइन बदली जाएगी और नया ट्यूबवेल भी लगाया जाएगा। - प्रदीप कल्याण, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम