{"_id":"57c08d744f1c1baf1cd4efb7","slug":"suicide-karnal-suicide-old-man-suicide-train-karnal","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रेन से कटकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
ब्यूरो/करनाल,अमर उजाला
Updated Sat, 27 Aug 2016 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोगड़ीपुर फाटक के पास रेलवे पुलिया के पास ट्रेन के नीचे आकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है। जीआरपी ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रेलवे पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
मोनू निवासी जाटो गेट ने बताया कि उसका दादा ओमप्रकाश (75) शहर की खेड़ा कॉलोनी मेें बनी गोगा मेड़ी पर सेवक का काम करता था। कुछ दिन पहले उसका किसी बात को लेकर सुनील तुली और उसके साथियों से झगड़ा हो गया। इसको लेकर आरोपी और उसके साथी उनको परेशान करते थे। इससे सेवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्होंने वीरवार को इसकी शिकायत सिटी पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी। शुक्रवार सुबह ओमप्रकाश ने मानसिक रूप से परेशान होकर गोगडीपुर फाटक के पास ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सेवक की आत्महत्या के मामले में मृतक की जेेब से मिले शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी सुनील तुली, शेखर, महाबीर, बलबीर और इन सभी की पत्नियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।