{"_id":"6914f2b2a6dab8a1ed06b0d5","slug":"mother-in-shock-after-son-snatches-chain-admitted-to-hospital-agra-news-c-364-1-ag11010-121043-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बदमाशों ने लूट ली बेटे की सोने की चेन, इस कदर सदमें में आई मां...अस्पताल में करानी पड़ी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बदमाशों ने लूट ली बेटे की सोने की चेन, इस कदर सदमें में आई मां...अस्पताल में करानी पड़ी भर्ती
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:49 AM IST
सार
बेटे की सोने की चेन बदमाशों ने लूट ली, जिसकी वजह से मां सदमे में आ गई। मां की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में चेन लूट की वारदात थम नहीं रही है। पुलिस एक गिरोह को पकड़ती है, दूसरी घटना सामने आ जाती है। 10 नवंबर को थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेंट्रल पार्क के पास बाइकर्स गैंग ने एक युवक से चेन लूटी। बेटे के साथ हुई घटना से उनकी मां सदमे में आ गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में लगी है।
आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-6 निवासी आशुतोष त्यागी 10 नवंबर को दोपहर तकरीबन दो बजे घर के कार्य से सेंट्रल पार्क की ओर पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने आशुतोष के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। आशुतोष ने शोर मचाया। उन्होंने दाैड़ते हुुए लुटेरों को पीछा भी किया। मगर वो हाथ नहीं आ सके।
उन्होंने बताया कि घटना के बारे में घर जाकर जैसे ही मां को बताया वह सदमे में आ गईं। उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद दूसरे दिन केस दर्ज कराया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी है।
Trending Videos
आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-6 निवासी आशुतोष त्यागी 10 नवंबर को दोपहर तकरीबन दो बजे घर के कार्य से सेंट्रल पार्क की ओर पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने आशुतोष के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। आशुतोष ने शोर मचाया। उन्होंने दाैड़ते हुुए लुटेरों को पीछा भी किया। मगर वो हाथ नहीं आ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि घटना के बारे में घर जाकर जैसे ही मां को बताया वह सदमे में आ गईं। उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद दूसरे दिन केस दर्ज कराया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी है।