{"_id":"6914f2de0941b5cb600880b3","slug":"student-hacks-teachers-social-media-account-blackmails-her-agra-news-c-364-1-ag11010-121013-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: शिक्षिका के साथ छात्र ने कर दी ऐसी हरकत, अब छूट रहे पसीने; पुलिस ने दर्ज किया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: शिक्षिका के साथ छात्र ने कर दी ऐसी हरकत, अब छूट रहे पसीने; पुलिस ने दर्ज किया केस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:43 AM IST
सार
छात्र की हरकत से शिक्षिका के पसीने छूट गए। छात्र ने उसका ईमेल और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। अब छात्र द्वारा शिक्षिका को ब्लैकमेल किया जा रहा है।
विज्ञापन
शिक्षिका सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में स्काउट के शिविर में छात्र ने शिक्षिका से मोबाइल नंबर ले लिया। उसने शिक्षिका के ईमेल और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उसके पासवर्ड बदल दिए। अब वह शिक्षिका को ब्लैकमेल कर रहा है। सदर थाने में शिक्षिका के भाई ने केस दर्ज कराया है।
शिक्षिका के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन स्काउट शिक्षिका है। कुछ समय पहले खेरागढ़ के एक विद्यालय में शिविर में वह गई थी। वहां गांव नगला बर अयेला के एक छात्र यशवर्दन सिंह आया था। उसने छात्र होने का फायदा उठाकर शिक्षिका का नंबर ले लिया।
आरोप है कि यशवर्दन ने शिक्षिका का ईमेल और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। उनके पासवर्ड बदल दिए। इसके बाद आईडी का दुरुपयोग करने लगा। फेसबुक पर भी धमकी भरे मैसेज कर रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
शिक्षिका के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन स्काउट शिक्षिका है। कुछ समय पहले खेरागढ़ के एक विद्यालय में शिविर में वह गई थी। वहां गांव नगला बर अयेला के एक छात्र यशवर्दन सिंह आया था। उसने छात्र होने का फायदा उठाकर शिक्षिका का नंबर ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि यशवर्दन ने शिक्षिका का ईमेल और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। उनके पासवर्ड बदल दिए। इसके बाद आईडी का दुरुपयोग करने लगा। फेसबुक पर भी धमकी भरे मैसेज कर रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।