{"_id":"697a6514bc42f0565a0f9650","slug":"karnal-girl-tamanna-selected-in-bsf-karnal-news-c-18-knl1018-833913-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: करनाल की तमन्ना का बीएसएफ में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: करनाल की तमन्ना का बीएसएफ में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
तमन्ना
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। अंतरराष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज तमन्ना का बीएसएफ फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) में स्पोर्ट्स कोटे में चयन हुआ है। तमन्ना अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम चमका चुकी हैं। इस समय वह दिल्ली के छावला कैंप में प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी भर्ती सिपाही के तौर पर हुई है।
तमन्ना ने नवंबर, 2025 में बीएसएफ के लिए आवेदन किया था। वह अभी 19 वर्ष की हैं। चिड़ाव गांव की निवासी हैं। पिता विष्णु भी पहलवान रह चुके हैं। दोनों बहनें बाक्सिंग का अभ्यास करती हैं।
उपलब्धियां
तमन्ना ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 54 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की प्रतिद्वंद्वी बबीता को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता था। आरईसी खेलो इंडिया नॉर्थ जोन ओपन टैलेंट हंट के सेमीफाइनल में एशियाई युवा चैंपियन तन्नु को हराया था।
Trending Videos
करनाल। अंतरराष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज तमन्ना का बीएसएफ फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) में स्पोर्ट्स कोटे में चयन हुआ है। तमन्ना अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम चमका चुकी हैं। इस समय वह दिल्ली के छावला कैंप में प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी भर्ती सिपाही के तौर पर हुई है।
तमन्ना ने नवंबर, 2025 में बीएसएफ के लिए आवेदन किया था। वह अभी 19 वर्ष की हैं। चिड़ाव गांव की निवासी हैं। पिता विष्णु भी पहलवान रह चुके हैं। दोनों बहनें बाक्सिंग का अभ्यास करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपलब्धियां
तमन्ना ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 54 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की प्रतिद्वंद्वी बबीता को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता था। आरईसी खेलो इंडिया नॉर्थ जोन ओपन टैलेंट हंट के सेमीफाइनल में एशियाई युवा चैंपियन तन्नु को हराया था।