Haryana: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर को सराहा, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मिसाइल हमलों के साथ पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले का जवाब थी।


विस्तार
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार की कार्रवाई की सराहना की है। राजेश नरवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों, विशेष रूप से पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है। पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही थी, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मैंने अपना इकलौता बेटा खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान समझ ले कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
#WATCH | Karnal, Haryana: Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal was killed in the deadly Pahalgam terror attack on April 22.
विज्ञापन
विज्ञापन
On PM Modi's address yesterday on Operation Sindoor, His father Rajesh Narwal says," Through PM's address, a clear message was sent to those who nurture… pic.twitter.com/lsDnQtJTZZ— ANI (@ANI) May 13, 2025
बता दें कि जम्मू के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें विनय नरवाल भी शामिल थे। वह अपनी शादी के महज छह दिन बाद अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मिसाइल हमलों के साथ पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले का जवाब थी।
वहीं, विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने भी हमले के बाद देशवासियों से मुस्लिमों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाने की अपील की थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।