{"_id":"6963e6495597cb6d930b300c","slug":"markets-are-decked-up-for-lohri-with-people-buying-peanuts-rewadi-and-gajak-karnal-news-c-36-1-sknl1003-156241-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: लोहड़ी पर सज गए बाजार, मूंगफली सहित रेवड़ी और गजक की खरीददारी कर रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: लोहड़ी पर सज गए बाजार, मूंगफली सहित रेवड़ी और गजक की खरीददारी कर रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद
- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। लोहड़ी के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। कड़ाके की ठंड के बीच लोग मूंगफली, रेवड़ी और गजक की खरीदारी कर रहे हैं। छावनी के मुख्य बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही, इसे देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। माया वाला चौक, रामबाग रोड, राम बाजार रोड, करतार स्वीट्स चौक और हिल रोड सनातन धर्म मंदिर के सामने मूंगफली और गजक की विशेष दुकानें सजाई गई हैं। लगातार तीन दिनों से इन क्षेत्रों में तिल और गुड़ के व्यंजनों की जमकर खरीदारी हो रही है। त्योहार की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदारों ने फैसला लिया है कि वे सोमवार को भी छुट्टी नहीं रखेंगे और बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे।
राजस्थान की मूंगफली और खस्ता पट्टी की भारी मांग
बाजार में इस बार वैरायटी की भरमार है। दुकानदार नवाजिश ने बताया कि विशेष रूप से राजस्थान की मूंगफली की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके साथ ही गुड़ और चीनी की रेवड़ी, खस्ता पट्टी, खजूर पट्टी और पारंपरिक तिल वाले लड्डू खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
ड्राइफ्रूट गजक और तिल-पिस्ता बर्फी है स्पेशल
दुकानदार हरी ओम शर्मा ने बताया कि सामान्य मूंगफली और रेवड़ी तो हर साल की तरह बिक ही रही हैं, लेकिन इस बार ग्राहकों का रुझान ड्राइफ्रूट की गजक और गुड़-तिल-पिस्ता वाली बर्फी की ओर ज्यादा है। सेहत और स्वाद के इस संगम को लोग उपहार देने के लिए भी खूब पसंद कर रहे हैं।
Trending Videos
राजस्थान की मूंगफली और खस्ता पट्टी की भारी मांग
बाजार में इस बार वैरायटी की भरमार है। दुकानदार नवाजिश ने बताया कि विशेष रूप से राजस्थान की मूंगफली की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके साथ ही गुड़ और चीनी की रेवड़ी, खस्ता पट्टी, खजूर पट्टी और पारंपरिक तिल वाले लड्डू खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्राइफ्रूट गजक और तिल-पिस्ता बर्फी है स्पेशल
दुकानदार हरी ओम शर्मा ने बताया कि सामान्य मूंगफली और रेवड़ी तो हर साल की तरह बिक ही रही हैं, लेकिन इस बार ग्राहकों का रुझान ड्राइफ्रूट की गजक और गुड़-तिल-पिस्ता वाली बर्फी की ओर ज्यादा है। सेहत और स्वाद के इस संगम को लोग उपहार देने के लिए भी खूब पसंद कर रहे हैं।

अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद

अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद

अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद

अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद

अंबाला छावनी में सनातन धर्म मंदिर के पास रेवड़ी, मूंगफली और गजक की खरीदारी करते लोग। संवाद- फोटो : मकान में आग लगी आग से जल सामान। संवाद