{"_id":"69641ccfad9df8ab8a0aa884","slug":"vrindavan-trusts-chulkana-dham-yatra-on-february-21-karnal-news-c-244-1-pnp1006-150408-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: वृंदावन ट्रस्ट की चुलकाना धाम यात्रा 21 फरवरी को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: वृंदावन ट्रस्ट की चुलकाना धाम यात्रा 21 फरवरी को
विज्ञापन
विज्ञापन
समालखा। वृंदावन ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक श्री श्याम ध्वजा यात्रा अबकी बार 21 फरवरी को चुलकाना धाम के लिए प्रात चार बजे प्रस्थान करेगी। इसके लिए समिति के सदस्यों ने स्वामी ज्ञानानंद महाराज को निमंत्रण पत्र दिया है। जल्द ही अन्य नेता व शहर के गणमान्य लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संरक्षक विकास गोयल और प्रधान राकेश बंसल ने बताया कि यात्रा गोहाना रोड स्थित सुविधा शोरूम के पास से ही चलेगी। इस बार समिति के पदाधिकारी ने परिवार सहित यात्रा में चलने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार हम परिवार सहित लोगों को यात्रा में चलने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके लिए पूरी टीम हर गांव कॉलोनी वार्डों में जाकर लोगों को संदेश देगी।
महासचिव हरीश बंसल व वरुण सिंगला ने बताया कि इसके लिए ध्वज तैयार किया जाएंगे। यात्रा में आने वाले हर एक श्याम प्रेमी को यह ध्वज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वार्षिक यात्रा हर वर्ष की तरह गोहाना रोड से चलकर बाबा के धाम चुलकाना धाम पहुंचेगी। ट्रस्ट की ओर से यह 14 वीं यात्रा रहेगी। तब 32 भक्तों ने यह यात्रा शुरू की थी। अब इस यात्रा में हर साल कई हजारों की संख्या में वक्त पैदल चलकर खाटू श्याम बाबा के मंदिर में श्याम ध्वज चढ़ा रहे हैं।
यात्रा में सम्मिलित होकर भक्त अपने आध्यात्मिक जीवन में उन्नति प्राप्त करते है। वृंदावन ट्रस्ट द्वारा इस आध्यात्मिक यात्रा को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसे श्याम बाबा के प्रति भक्तों की अडिग श्रद्धा और समर्पण के रूप में देखा जाता है। इस मौके पर मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, दिनेश गर्ग, विशाल गुप्ता इशू गोयल, सतवीर गोयल, रमेश माटा व कृष्ण रेवाडी़ मौजूद रहे।
Trending Videos
महासचिव हरीश बंसल व वरुण सिंगला ने बताया कि इसके लिए ध्वज तैयार किया जाएंगे। यात्रा में आने वाले हर एक श्याम प्रेमी को यह ध्वज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वार्षिक यात्रा हर वर्ष की तरह गोहाना रोड से चलकर बाबा के धाम चुलकाना धाम पहुंचेगी। ट्रस्ट की ओर से यह 14 वीं यात्रा रहेगी। तब 32 भक्तों ने यह यात्रा शुरू की थी। अब इस यात्रा में हर साल कई हजारों की संख्या में वक्त पैदल चलकर खाटू श्याम बाबा के मंदिर में श्याम ध्वज चढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा में सम्मिलित होकर भक्त अपने आध्यात्मिक जीवन में उन्नति प्राप्त करते है। वृंदावन ट्रस्ट द्वारा इस आध्यात्मिक यात्रा को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसे श्याम बाबा के प्रति भक्तों की अडिग श्रद्धा और समर्पण के रूप में देखा जाता है। इस मौके पर मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, दिनेश गर्ग, विशाल गुप्ता इशू गोयल, सतवीर गोयल, रमेश माटा व कृष्ण रेवाडी़ मौजूद रहे।