{"_id":"69641d6c70e1f1e170009424","slug":"a-grand-procession-will-be-taken-out-on-the-occasion-of-hanuman-jayanti-karnal-news-c-244-1-sknl1016-150395-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। दशहरा कमेटी सनौली रोड की एक जनरल बैठक हुडा सेक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। बैठक में वर्ष 2025 में सफलतापूर्वक संपन्न हुए दशहरा उत्सव में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, जिला प्रशासन, मीडिया, सेवादारों एवं श्री रघुनाथ धाम महिला संकीर्तन मंडली का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही दशहरा उत्सव के आयोजन में आई खामियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान रमेश माटा ने बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व के लिए स्थान परिवर्तन किया गया था, जिसे तैयार करने में कमेटी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की और उत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रधान रमेश माटा ने यह भी घोषणा की कि श्री रघुनाथ धाम में शीघ्र ही सरबत दा भला ट्रस्ट पटियाला के सहयोग से एक कैथ लैब की स्थापना की जाएगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को बहुत कम शुल्क में स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर संरक्षक विरेंद्र सोनी, गजेंद्र सलूजा, कैलाश नारंग, पंकज आहुजा, देवेंद्र रेवड़ी सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे और सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की। बैठक का संचालन महासचिव चिमन सेठी ने किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आगामी 2 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर की धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी संस्थाओं से इस आयोजन में सहयोग का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान भीम बांगा को दशहरा कमेटी का नया सदस्य बनाया गया, जिनका कमेटी परिवार में स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान रमेश माटा ने बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व के लिए स्थान परिवर्तन किया गया था, जिसे तैयार करने में कमेटी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की और उत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रधान रमेश माटा ने यह भी घोषणा की कि श्री रघुनाथ धाम में शीघ्र ही सरबत दा भला ट्रस्ट पटियाला के सहयोग से एक कैथ लैब की स्थापना की जाएगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को बहुत कम शुल्क में स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर संरक्षक विरेंद्र सोनी, गजेंद्र सलूजा, कैलाश नारंग, पंकज आहुजा, देवेंद्र रेवड़ी सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे और सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की। बैठक का संचालन महासचिव चिमन सेठी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आगामी 2 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर की धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी संस्थाओं से इस आयोजन में सहयोग का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान भीम बांगा को दशहरा कमेटी का नया सदस्य बनाया गया, जिनका कमेटी परिवार में स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।