{"_id":"681c4cb89f81410f35087e6d","slug":"mason-murdered-in-karnal-attacked-with-sharp-weapon-while-sleeping-in-cattle-shed-son-showed-body-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"करनाल में राजमिस्त्री की हत्या: पशुबाड़े में सोये हुए पर तेजधार हथियार किया हमला, बेटे ने खून से लथपथ दिखा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में राजमिस्त्री की हत्या: पशुबाड़े में सोये हुए पर तेजधार हथियार किया हमला, बेटे ने खून से लथपथ दिखा शव
माई सिटी रिपोर्टर, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 08 May 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
राजमिस्त्री सोनू के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और एक बेटा। कुछ महीने पहले ही बेटी की शादी की गई थी। अब घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की हत्या के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

रोते हुए महिलाएं
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पशुबाड़े में सोये राजमिस्त्री के सिर पर तेजधार हथियार से वार करके करके हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री सोनू रोज की तरह रात को खाना खाकर अपने पशुओं के बाड़े में चारपाई पर सोने गया था। सुबह करीब छह बजे जब बेटा दूध निकालने के लिए गया तो उसने खून से लथपथ पिता का शव मिला। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य भी जुटाए।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले के अनुसार, घरौंडा के गांव ऊंचा समाना निवासी 42 वर्षीय सोनू रोजाना पशुओं के बाड़े में ही सोते थे। उके सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान थे। सिर पर किसी भारी हथौड़े जैसी वस्तु से वार किया गया था। मृतक सोनू की पत्नी का आरोप है कि करीब छह महीने पहले गांव चौरा के युवकों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी। उसके बाद दो महीने पहले भी रास्ते में रोककर जानलेवा हमला किया था। युवक कुछ दिनों से घर के आसपास चक्कर काट रहे थे। उन्हीं पर उन्होंने हत्या का शक जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन बच्चों का पिता था सोनू
राजमिस्त्री सोनू के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और एक बेटा। कुछ महीने पहले ही बेटी की शादी की गई थी। अब घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की हत्या के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के सरपंच सुरेंद्र का कहना है कि गांव में इस तरह की वारदात से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी के अनुसार
पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक के परिवार, पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। -गौरव पुनिया, प्रभारी, मधुबन थाना।