सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Now toll tax will be deducted without any break

Karnal:अब बिना ब्रेक लिए कटेगा टोल टैक्स, हटेंगे बूथ और बैरियर; जानें क्या है नया सिस्टम?

माई सिटी रिपोर्टर, करनाल Published by: शाहिल शर्मा Updated Mon, 19 Jan 2026 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार

हाईटेक सिस्टम की खास बात यह है कि यह केवल टोल वसूली तक सीमित नहीं है। सिस्टम में लगे कैमरे वाहनों की स्पीड भी रिकॉर्ड करेंगे। अगर कोई वाहन तय गति से अधिक स्पीड में होगा तो उसका ऑनलाइन चालान भी कटेगा। 

Now toll tax will be deducted without any break
बसताड़ा टोल प्लाजा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हरियाणा के करनाल जिले में स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर अब टोल टैक्स चुकाने के लिए वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल कलेक्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए यहां मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत चलती गाड़ियों से ही कुछ सेकेंडों में ऑटोमैटिक टोल कट जाएगा। इस हाईटेक और मैनलेस सिस्टम को एक ताइवानी कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है।

Trending Videos


मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम के तहत सड़क के ऊपर अत्याधुनिक तकनीक से लैस ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं। इनमें फास्टैग सेंसर, नंबर प्लेट रीडर  कैमरे, लेजर कैमरे और हाई रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डर शामिल हैं। टोल प्लाजा के दोनों ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर कुल चार ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि किसी भी वाहन की पहचान में कोई चूक न हो और हर वाहन को सिस्टम में कैप्चर किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे ही कोई वाहन इन ओवरहेड सिस्टम के नीचे से गुजरेगा, आरएफ  तकनीक के जरिए उसका फास्टैग तुरंत रीड हो जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक कैमरे वाहन की नंबर प्लेट पढ़कर उसकी पहचान करेंगे। पहचान होते ही फास्टैग अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। वाहन चालक को न तो रुकना पड़ेगा और न ही किसी लाइन में लगना होगा, जिससे जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

ओवरस्पीड पर भी लगेगा चालान

इस हाईटेक सिस्टम की खास बात यह है कि यह केवल टोल वसूली तक सीमित नहीं है। सिस्टम में लगे कैमरे वाहनों की स्पीड भी रिकॉर्ड करेंगे। अगर कोई वाहन तय गति से अधिक स्पीड में पाया गया, तो 50 मीटर आगे लगे दूसरे ओवरहेड सिस्टम से उसकी पहचान कर ओवरस्पीड का चालान भी भेजा जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि अब बिना टोल दिए कोई भी वाहन इस प्लाजा से नहीं निकल पाएगा।

26 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जायेगा। पहले कुछ दिन ट्रायल होगा फिर इसे नियमित तौर पर लागू कर दिया जायेगा। बता दें कि बसताड़ा टोल प्लाजा से प्रतिदिन औसतन 50  से  60  हजार वाहन गुजरते हैं, जिन्हें इस नई व्यवस्था से सीधा लाभ मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed