{"_id":"697a7311ed200c97e3099690","slug":"school-administrators-were-left-breathless-for-four-hours-as-parents-rushed-to-bring-their-children-home-safely-karnal-news-c-18-knl1018-833755-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: चार घंटे तक अटकी रही स्कूल संचालकों की सांसें, अभिभावक बच्चों को सुरक्षित घर लाने के लिए दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: चार घंटे तक अटकी रही स्कूल संचालकों की सांसें, अभिभावक बच्चों को सुरक्षित घर लाने के लिए दौड़े
विज्ञापन
बच्चों को स्कूल से घर लेजाने के लिए पहुंचे अभिभावक। संवाद
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिले के 18 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल ने सभी को आशंकित कर दिया। स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों में पूरा दिन हलचल रही। स्कूलों में पुलिस व अन्य टीमें जांच करती रहीं। बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए अभिभावक स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। करीब चार घंटे तक स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों की सांसें अटकी रहीं। धमकी में दिया दोपहर 1.11 बजे का समय सुरक्षित बीतने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
स्कूल परिसरों व आसपास में पुलिस को कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर इस धमकी की सूचना वायरल होने के बाद डर का माहौल बना। पुलिस जांच में धमकी फर्जी मिली। करनाल शहर के अलावा निसिंग, घरौंडा और असंध क्षेत्र के स्कूलों को सुबह 6:50 बजे ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली। प्रार्थना सभा के बाद सुबह 9:30 बजे के करीब इस ई-मेल को देखा गया। ई-मेल में दोपहर 1:11 बजे पर धमाका करने की बात लिखी गई थी। प्रबंधकों ने पुलिस को सूचना दी। एएसपी दीपिका अग्रवाल सहित संबंधित थानों और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। जिले के किसी भी स्कूल में कहीं कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। शाम तक स्कूलों में जांच चलती रही। रात व आगामी दिनों के लिए भी सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था की गई है। ई-मेल के बाद एहतियातन कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को सूचना देकर छुट्टी कर दी जबकि कुछ स्कूलों की निर्धारित समय पर ही छुट्टी हुई।
आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई चार जिलों की पुलिस
अब से पहले अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल सहित चार जिलों में उपायुक्त कार्यालय व अंबाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन जिलों की टीमें भी जांच में जुटी हैं लेकिन आईपी एड्रेस व अन्य तकनीकी बिंदुओं के कारण पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। अब करनाल पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम, कैथल, चंडीगढ़ और अन्य जगहों में भी ई-मेल पहुंचा है।
धमकी : हरियाणा खालिस्तान है, दोपहर 1.11 बजे होगा धमाका…
अंबर दूरहम (मूडिनचिक 82@ जीमेल डॉट कॉम) मेल आईडी से स्कूलों को भेजी गई ई-मेल में लिखा गया है कि हरियाणा खालिस्तान है। अंग्रेजी में लिखा है कि करनाल के स्कूलों में एक बजकर 11 मिनट पर बम धमाका किया जाएगा। धमकी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम लिखकर कहा गया है कि यदि हरियाणा को पानी की जरूरत है तो खालिस्तान जनमत संग्रह का समर्थन करें या आमने-सामने की लड़ाई का समर्थन करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए उन्हें हिंदू आतंकी बताया गया है।
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम गठित
करनाल पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक, आपत्तिजनक एवं अफवाहपूर्ण पोस्टों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या शांतिभंग करने वाली पोस्ट साझा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने स्कूलों के पास निगरानी बढ़ाई है।
शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई हो : सहोदय
सहोदय स्कूल कांप्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. राजन लांबा का कहना है कि यह किसी की शरारत है। पुलिस की साइबर सेल को इसकी पहचान करके कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की धमकी न आए। बच्चों और शिक्षकों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल मिलना ही चाहिए।
रखें निगरानी, जांच के बाद ही मिले प्रवेश
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सभी स्कूलों को अपने सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति व स्कूल के आस-पास अपने स्तर पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि स्कूल में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति की जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरों से परिसर व बाहर के माहौल पर निगाह रखी जाए।
इन स्कूलों की ई-मेल पर मिली धमकी
करनाल के ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल करनाल, सेंट थरेसा कान्वेंट स्कूल, राइजिंग सन स्कूल, दी सेंचरी स्कूल घरौंडा, टैगोर स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, आर्य विद्यापीठ बस्तली, आदर्श पब्लिक स्कूल करनाल, प्रताप पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, आरएस स्कूल, आदर्श स्कूल असंध सहित अन्य स्कूलों के पास धमकी भरा ई-मेल आया।
सोशल मीडिया की अफवाहों पर न करें विश्वास : एसपी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जिले के कुछ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस एवं सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
-नरेंद्र बिजारणिया, एसपी, करनाल
Trending Videos
करनाल। जिले के 18 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल ने सभी को आशंकित कर दिया। स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों में पूरा दिन हलचल रही। स्कूलों में पुलिस व अन्य टीमें जांच करती रहीं। बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए अभिभावक स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। करीब चार घंटे तक स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों की सांसें अटकी रहीं। धमकी में दिया दोपहर 1.11 बजे का समय सुरक्षित बीतने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
स्कूल परिसरों व आसपास में पुलिस को कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर इस धमकी की सूचना वायरल होने के बाद डर का माहौल बना। पुलिस जांच में धमकी फर्जी मिली। करनाल शहर के अलावा निसिंग, घरौंडा और असंध क्षेत्र के स्कूलों को सुबह 6:50 बजे ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली। प्रार्थना सभा के बाद सुबह 9:30 बजे के करीब इस ई-मेल को देखा गया। ई-मेल में दोपहर 1:11 बजे पर धमाका करने की बात लिखी गई थी। प्रबंधकों ने पुलिस को सूचना दी। एएसपी दीपिका अग्रवाल सहित संबंधित थानों और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। जिले के किसी भी स्कूल में कहीं कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। शाम तक स्कूलों में जांच चलती रही। रात व आगामी दिनों के लिए भी सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था की गई है। ई-मेल के बाद एहतियातन कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को सूचना देकर छुट्टी कर दी जबकि कुछ स्कूलों की निर्धारित समय पर ही छुट्टी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई चार जिलों की पुलिस
अब से पहले अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल सहित चार जिलों में उपायुक्त कार्यालय व अंबाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन जिलों की टीमें भी जांच में जुटी हैं लेकिन आईपी एड्रेस व अन्य तकनीकी बिंदुओं के कारण पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। अब करनाल पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम, कैथल, चंडीगढ़ और अन्य जगहों में भी ई-मेल पहुंचा है।
धमकी : हरियाणा खालिस्तान है, दोपहर 1.11 बजे होगा धमाका…
अंबर दूरहम (मूडिनचिक 82
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम गठित
करनाल पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक, आपत्तिजनक एवं अफवाहपूर्ण पोस्टों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या शांतिभंग करने वाली पोस्ट साझा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने स्कूलों के पास निगरानी बढ़ाई है।
शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई हो : सहोदय
सहोदय स्कूल कांप्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. राजन लांबा का कहना है कि यह किसी की शरारत है। पुलिस की साइबर सेल को इसकी पहचान करके कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की धमकी न आए। बच्चों और शिक्षकों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल मिलना ही चाहिए।
रखें निगरानी, जांच के बाद ही मिले प्रवेश
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सभी स्कूलों को अपने सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति व स्कूल के आस-पास अपने स्तर पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि स्कूल में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति की जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरों से परिसर व बाहर के माहौल पर निगाह रखी जाए।
इन स्कूलों की ई-मेल पर मिली धमकी
करनाल के ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल करनाल, सेंट थरेसा कान्वेंट स्कूल, राइजिंग सन स्कूल, दी सेंचरी स्कूल घरौंडा, टैगोर स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, आर्य विद्यापीठ बस्तली, आदर्श पब्लिक स्कूल करनाल, प्रताप पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, आरएस स्कूल, आदर्श स्कूल असंध सहित अन्य स्कूलों के पास धमकी भरा ई-मेल आया।
सोशल मीडिया की अफवाहों पर न करें विश्वास : एसपी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जिले के कुछ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस एवं सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
-नरेंद्र बिजारणिया, एसपी, करनाल

बच्चों को स्कूल से घर लेजाने के लिए पहुंचे अभिभावक। संवाद