{"_id":"69484bdaa5adb5c52e0f01a9","slug":"track-and-ground-leveled-new-equipment-also-received-karnal-news-c-18-knl1018-806613-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: ट्रैक और मैदान हुआ समतल, नए उपकरण भी मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: ट्रैक और मैदान हुआ समतल, नए उपकरण भी मिले
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
.समतल किया गया मैदान। संवाद
विज्ञापन
करनाल।
घोघड़ीपुर गांव के राजीव गांधी खेल भवन की मरम्मत कर करम खेल विभाग ने शुरू कर दिया है। जंग लगे बास्केटबॉल के पोल को हटा दिया गया है। ट्रैक और मैदान को समतल करा दिया गया है। टूटी हुई खिड़कियों पर जाली लगवा दी गई है। शौचालयों की भी सफाई करवा दी गई है। नए खेल उपकरण जैसे कुश्ती का मैट, जिम का समान और रस्सा भी रखवा दिए गए हैं। दर्शक दीर्घा को भी ठीक करवाया गया है।
अमर उजाला खेल स्टेडियम में सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान खींचा था। खेल विभाग के अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर जो कमियां पाईं उनको ठीक कराया गया है। विभाग की ओर से यहां नया ट्यूबवेल कनेक्शन लगाया जा रहा है। एथलेटिक्स, फुटबॉल और कुश्ती कोच भी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से सुबह के समय कर्मचारी और रात के समय एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
अभी ये किया जाना है
वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के पोल और नेट लगाए जाने हैं। भवन की पुताई होनी है। लॉन्ग जंप के लिए भी सुविधा देनी है। फुटबाॅल के लिए मैदान को भी तैयार किया जाना है।
अमर उजाला को दिया धन्यवाद
गांव के 85 वर्षीय बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त धर्म सिंह 400 मीटर के बेहतरीन धावक हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उन्होंने अमर उजाला को धन्यवाद दिया। कहा कि अमर उजाला के मुद्दा उठाने पर खेल स्टेडियम की दशा सुधरी है। ट्रैक की हालत ठीक हुई है। खिलाड़ियों को अभ्यास करवाने के लिए कोच की नियुक्ति की गई है। अब खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए कर्ण स्टेडियम नहीं जाना पड़ेगा।
Trending Videos
घोघड़ीपुर गांव के राजीव गांधी खेल भवन की मरम्मत कर करम खेल विभाग ने शुरू कर दिया है। जंग लगे बास्केटबॉल के पोल को हटा दिया गया है। ट्रैक और मैदान को समतल करा दिया गया है। टूटी हुई खिड़कियों पर जाली लगवा दी गई है। शौचालयों की भी सफाई करवा दी गई है। नए खेल उपकरण जैसे कुश्ती का मैट, जिम का समान और रस्सा भी रखवा दिए गए हैं। दर्शक दीर्घा को भी ठीक करवाया गया है।
अमर उजाला खेल स्टेडियम में सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान खींचा था। खेल विभाग के अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर जो कमियां पाईं उनको ठीक कराया गया है। विभाग की ओर से यहां नया ट्यूबवेल कनेक्शन लगाया जा रहा है। एथलेटिक्स, फुटबॉल और कुश्ती कोच भी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से सुबह के समय कर्मचारी और रात के समय एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी ये किया जाना है
वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के पोल और नेट लगाए जाने हैं। भवन की पुताई होनी है। लॉन्ग जंप के लिए भी सुविधा देनी है। फुटबाॅल के लिए मैदान को भी तैयार किया जाना है।
अमर उजाला को दिया धन्यवाद
गांव के 85 वर्षीय बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त धर्म सिंह 400 मीटर के बेहतरीन धावक हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उन्होंने अमर उजाला को धन्यवाद दिया। कहा कि अमर उजाला के मुद्दा उठाने पर खेल स्टेडियम की दशा सुधरी है। ट्रैक की हालत ठीक हुई है। खिलाड़ियों को अभ्यास करवाने के लिए कोच की नियुक्ति की गई है। अब खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए कर्ण स्टेडियम नहीं जाना पड़ेगा।