सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Trials for employees posted in the Railway Division completed, now the committee will select

Karnal News: रेल मंडल में तैनात कर्मचारियों के ट्रायल संपन्न, अब कमेटी करेगी चयन

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
Trials for employees posted in the Railway Division completed, now the committee will select
अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता ​खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल ने आगामी इंटर-डिवीजन मेन्स क्रिकेट चैंपियनशिप-2026 को लेकर तैयारी शुरु कर दी है। मंडल खेल संघ (डीएसए) अंबाला की ओर से रविवार को खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। यह ट्रायल अंबाला कैंट स्थित एसडी कॉलेज के मैदान में सुबह 10 बजे शुरू हुए जोकि शाम लगभग चार बजे तक जारी रहे। ट्रायल के दौरान रेलवे के विशेषज्ञों की टीम मैदान पर मौजूद रही। उन्होंने गेंदबाजी सहित बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा का आकलन किया ताकि सोमवार को रिपोर्ट तैयार करके मंडल रेल प्रबंधक सहित चयन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जा सके और फिर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन हो सके।
Trending Videos

50 ने दिया ट्रायल, 25 रखे रिजर्व में
अंबाला रेल मंडल में कार्यरत लगभग 10 अलग-अलग शाखाओं के करीब 50 कर्मचारियों ने एसडी कॉलेज के मैदान में ट्रायल दिया। किसी ने विकेट लेने के लिए बॉलिंग के जौहर दिखाए तो किसी ने शॉर्ट मारने के लिए बैटिंग का प्रदर्शन किया। लगभग 25 उत्कृष्ट कर्मचारियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है और इनमें से 16 कर्मचारियों का क्रिकेट टीम के लिए चयन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

लखनऊ में होंगे मैच
डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जारी पत्र के अनुसार, सभी शाखाओं से पांच से छह कर्मचारियों ने ट्रायल्स में हिस्सा लिया। अंबाला रेल मंडल की चयनित टीम के खिलाड़ी लखनऊ में 22 से 24 जनवरी तक होने वाली मुख्य चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। यहां अंबाला मंडल के अलावा दिल्ली, मुरादबाद, लखनऊ और फिरोजपुर मंडल की भी टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
रविवार को क्रिकेट टीम की सलेक्शन के लिए ट्रायल हो गए हैं। इसमें 50 कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सोमवार को टीम का चयन कर लिया जाएगा।
कुलवंत सिंह, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी, अंबाला।

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

अंबाला छावनी के सनातन धर्म कालेज में क्रिकेट के ट्रायल के दौरान गेंदबाजी करता खिलाड़ी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed